shishu-mandir

क्वार्टर फाइनल में पहुंचे उदयीमान शटलर लक्ष्य सेन

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
Screenshot-5

स्पोर्ट्स डेस्क :-पो्लैंड में आयोजित योनेक्स पोलिश ओपन में लक्ष्य सेन ने भारत का प्रतिनिधत्व करते हुए क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया है|
यह जानकारी देते हुये बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बीएस मनकोटी ने बताया कि प्री क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने चाइना के ली शिफेंग को सीधे सेटों में 21-18 व 21-12 से हराकर आसानी से क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया I
ली शिफेंग को लक्ष्य ने जूनियर एशियन चैंपियनशिप के फाइनल में भी हराया था किन्तु यूथ ओलिंपिक के फाइनल में लक्ष्य को ली शिफेंग से हार का सामना करना पड़ा था Iपहले राउंड में लक्ष्य ने फ्रांस के लुकास क्लियरबौत को 21-14,18-21 व 21-15 से हराया थाक्वार्टर फाइनल में लक्ष्य की टक्कर डेनमार्क के खिलाडी किम ब्राउन से होगी I
मालूम हो कि लक्ष्य अपने लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन से सीनियर वर्ग में देश की नंबर एक रैंकिंग में हैंI

new-modern
gyan-vigyan

लक्ष्य के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अलकनंदा अशोक समेत सभी पदाधिकारियो,जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी समेत सभी पदाधिकारियो, खिलाडियो व खेल प्रेमिओ ने लक्ष्य को बधाई व आगामी मैचो हेतु शुभकामनाये दी हैं |