भारत पाकिस्तान के बीच तनाव पर बाबा वेंगा की भविष्‍यवाणी बनी चिंता का कारण, बोले अभी खत्म नहीं हुआ युद्ध

बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा का नाम एक बार फिर चर्चा में है. हाल के दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच जो हालात…

n6640190561747057492594620f0ce354d4f9cae1e8f0051fc7ef6890f24f91d238390e984318419934b1fe

बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा का नाम एक बार फिर चर्चा में है. हाल के दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच जो हालात बनते जा रहे हैं, उन्हें देखकर लोग एक बार फिर बाबा वेंगा की उस भविष्यवाणी को याद कर रहे हैं जिसमें उन्होंने एक भयानक जंग की चेतावनी दी थी. उनका कहना था कि साल 2025 के करीब दो देश ऐसी लड़ाई में उलझ जाएंगे जिसका असर पूरी दुनिया पर देखने को मिलेगा.

भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पहले से ही तनाव में चल रहे हैं. अब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं. दोनों देशों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है और माहौल काफी गर्म होता जा रहा है. भारत ने हमले के बाद जो सख्त रुख अपनाया है, उसने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है. अब सवाल यही उठ रहा है कि क्या यह वही स्थिति है जिसकी बात बाबा वेंगा ने सालों पहले की थी.

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि छह साल पहले एक रिसर्च में यह दावा किया गया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी बड़े टकराव की आशंका है. उस समय शायद ही किसी ने इसे गंभीरता से लिया हो. लेकिन अब जो कुछ हो रहा है वो उस चेतावनी को सच साबित करता दिख रहा है.

पाकिस्तान की तरफ से लगातार उकसाने वाले बयान आ रहे हैं. वहां की सरकार और सेना की हरकतें शांति की राह में सबसे बड़ी रुकावट बनती जा रही हैं. कुछ जानकार तो यह तक कह रहे हैं कि अगर हालात काबू में नहीं आए तो दोनों देश परमाणु हथियारों तक पहुंच सकते हैं.

अगर ऐसा हुआ तो तबाही का जो मंजर होगा, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. एक स्टडी के मुताबिक अगर भारत सौ और पाकिस्तान डेढ़ सौ परमाणु बम का इस्तेमाल करता है, तो पचास से लेकर सवा करोड़ लोगों तक की जान जा सकती है. ये आंकड़े किसी फिल्म की कहानी नहीं हैं, बल्कि वैज्ञानिक रिसर्च से निकली हुई सच्चाई है.

इतना ही नहीं, इसके बाद जो हालात पैदा होंगे वो दुनिया भर को अपनी चपेट में ले सकते हैं. भूख, गरीबी, प्राकृतिक आपदाएं और मौसम में बड़े बदलाव जैसी समस्याएं हर देश को झेलनी पड़ेंगी.

अब सवाल यही है कि क्या बाबा वेंगा की कही हुई बात सच होती नजर आ रही है. क्या हम वाकई उस मोड़ पर खड़े हैं जहां से लौटना मुश्किल होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक शांति की कोई ठोस पहल नहीं दिख रही है. और यही सबसे बड़ी चिंता की बात है.

आने वाले दिन किस दिशा में जाएंगे यह कहना अभी मुश्किल है. लेकिन जो माहौल बन रहा है, वह किसी अच्छे संकेत की तरफ नहीं ले जा रहा है. देश की जनता को भी अब यह सोचने की जरूरत है कि क्या नेताओं की बयानबाजी और सियासी फायदे के लिए दुनिया को जंग की आग में झोंक देना सही है या नहीं.