Almora News::डिप्लोमा फार्मासिस्टों की सीधी मांग,कम किए पदों को बढ़ाएं और रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती करें

Advertisements Advertisements अल्मोड़ा:: डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की बैठक में संवर्ग के कम किए गए पदों को बढ़ाने और रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती की मांग…

IMG 20250512 WA0029
Advertisements
Advertisements

अल्मोड़ा:: डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की बैठक में संवर्ग के कम किए गए पदों को बढ़ाने और रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती की मांग पुरजोर तरीके से उठाई गई।


जिलाध्यक्ष डीके जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उक्त मांग सहित सभी समस्याओं के निदान को सीएमओ को ज्ञापन देने का निर्णय लिया।


सोमवार को हुई बैठक में सदस्यों से सेवा संवर्ग संबंधी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। कहा कि अस्पतालों में फार्मासिस्टों के कई पद रिक्त हैं, लेकिन उन रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती नहीं हो सकी है। उन्होंने अस्पतालों में कम हुए पदों को बढ़ाने, रिक्त हुए पदों के सापेक्ष भर्ती करने, सर्विस बुको के रखरखाव, ईएल पर जाने वाले कार्मिक के स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था करने आदि की मांग की।


इस दौरान फार्मेसी संघ भवन की भरम्मत के लिए सभी सदायों की ओर से आर्थिक सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही जिले से चार धाम यात्रा में ड्यूटी करने वाले सभी सदस्यों का संगठन ने आभार जताया।
संचालन जिला मंत्री रजनीश जोशी ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डीके जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपीएस मनराल, कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र पपनै, पूर्व प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य जीएस कोरंगा, श्याम लाल, जीडी जोशी आदि फार्मेसी अधिकारी मौजूद रहे।