विश्व एड्स दिवस(World AIDS Day ) पर अल्मोड़ा में निकाली जागरूकता रैली

Newsdesk Uttranews
4 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

Awareness rally taken out in Almora on World AIDS Day

ezgif-1-436a9efdef

अल्मोड़ा, 01 दिसंबर 2021- स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस(World AIDS Day) के अवसर पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज अल्मोड़ा से “एड्स जागरूकता रैली निकाली गयी।

रैली का शुभारम्भ संस्थान की प्राचार्या आशा गंगोला द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली प्रातः 9.30 बजे राजकीय नर्सिंग कॉलेज अल्मोड़ा से आरम्भ होकर कलक्ट्रेट परिसर, बाड़ी गाँव होते हुए पुनः राजकीय नर्सिंग कॉलेज अल्मोड़ा” में सम्पन्न हुयी।

तत्पश्चात् राजकीय नर्सिंग कॉलेज के हॉल में पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता तथा नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा “एड्स का ज्ञान, बचाये जान”, “संयम और सुरक्षा एड्स से रक्षा”, हम सबने ठाना है, एड्स को दूर भगाना है”, “वफादारी निभाये, एड्स भगायें आदि नारे लगाये गये(World AIDS Day)।

इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० आरसी पंत द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया उन्होंने बताया कि विश्व एड्स दिवस पूरी दुनिया में हर साल 1 दिसम्बर को लोगों को एड्स के बारे में जागरूक करने के लिए मनाया जाता है।


एड्स ह्यूमन इम्यूनो डेफिशियेंसी वायरस के संक्रमण के कारण होने वाला रोग है। विश्व एड्स दिवस की शुरूआत 1 दिसम्बर 1988 को हुयी थी, जिसका मकसद एच०आई०वी० / एड्स से ग्रसित लोगों की मदद करना, लोगों में एड्स रोकने के लिए जागरूकता फैलाना और एड्स से जुड़े भ्रम को दूर करते हुए लोगों को शिक्षित करना है। “एड्स की जानकारी ही बचाव है”। (World AIDS Day)

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि एचआईवी / एड्स का मुख्य कारण असुरक्षित यौन सम्बन्ध, एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाना, बिना उबली सुई या इस्तेमाल की गयी सुई का प्रयोग व एचआईवी संक्रमित मॉ से उसके बच्चे को हो सकता है।

इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में नर्सिंग कॉलेज की कु सीमा विश्वास प्रथम स्थान पर, कु रीतू कुमारी द्वितीय स्थान पर तथा कु पूजा तृतीय स्थान पर रहीं।

भाषण प्रतियोगिता में कुछ लता कोरंगा प्रथम, खुश्बू मेहता द्वितीय तथा तृप्ति पाण्डे तृतीय स्थान पर रहीं।(World AIDS Day)।

http://Pithoragarh- आजादी के आंदोलन में राजा महेंद्र प्रताप के योगदान को किया याद


निर्णायक मण्डल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसी पंत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश पुरोहित, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपांकर डेनियल थे, डॉ. प्रांशू डेनियल, कमलेश भट्ट आदि थे। इस अवसर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ० प्रांशू डेनियल तथा कमलेश भट्ट द्वारा प्रश्न पूछे गये और पुरस्कार दिये गये।(World AIDS Day)

IMG 20211201 WA0027
World AIDS Day

इस अवसर पर जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा की सीनियर रेडियोलाँजिस्ट कुसुमलता, वरिष्ठ नेत्र सर्जन अरविन्द पांगती, संस्थान की प्राचार्या आशा गंगोला, सुश्री सरला, डॉ. ललित पाण्डेय, हिमांशु मुस्यूनी कु. सोनाली मल्ल, दीवान बिष्ट, रवि मिश्रा, गिरीश जोशी, तरन्नुम श्री सुन्दर जीना आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जगवीर कौर तथा चक्षु शर्मा द्वारा किया गया।

World AIDS Day
World AIDS Day

Joinsub_watsapp