shishu-mandir

स्याल्दे विकासखंड में खुशियों की सवारी उपलब्ध कराने की मांग

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
Screenshot-5

स्याल्दे विकासखंड में खुशियों की सवारी उपलब्ध कराने की मांग
आशा वर्कर्स ने उठाई मांग

new-modern
gyan-vigyan


भिकियासैंण | आशा स्वास्थ वर्करस संगठन ने मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में उनकी समस्याओं के निराकरण करने व स्याल्दे ब्लाक में खुशीयों की सवारी सेवा देने की मांग की है |
आशा तहसील इकाई संगठन स्याल्दे – भिकियासैंण ने सीडीओ मयूर दीक्षित को सौपे ज्ञापन में कहा है कि विषम परिस्थितियों में स्वास्थ सेवायें लेगों तक पहुचाने के बाद भी उनके हितों की अनदेखी की जा रही है | ज्ञापन में सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिये जाने , कर्मचारी बीमा योजना लागू करने के अलावा स्याल्दे ब्लाक में खुशीयों की सवारी की सुविधा मुहैया कराने की पूरजोर मांग की है | ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष स्याल्दे धना कत्यूरा , अध्यक्ष भिकियासैंण हेमलता , सरस्वती मेहरा , हंसी, हेमा , किरन , भगवती , सुशीला , पूजा , देवकी , बसन्ती आदि शामिल हैं |

saraswati-bal-vidya-niketan