अभी अभी

टूटने लगा आशाओं के सब्र का बांध, किया मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय कूच का ऐलान

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now


 

हल्द्वानी। सरकार के टालमटोल रवैये के खिलाफ बीते 28 दिन से आंदोलनरत आशाएं 31अगस्त को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय खटीमा को कूच करेंगी। यह निर्णय रविवार को हड़ताल पर 28 दिन से बैठी आशा कार्यकत्रियों ने लिया हैं। उनका कहना है कि 2 अगस्त से चल रही आशा हड़ताल के अट्ठाइस दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन राज्य सरकार और उसके मुखिया अभी भी अनिर्णय के शिकार हैं।

new-modern-public-school.jpg new.jpg

Chardham Yatra Ad Hindi (3)_page-0001

आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन ने कहा कि आशा आंदोलन और हड़ताल को चलते हुए एक महीना होने को है लेकिन आशाओं के मासिक वेतन पर सरकार ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। यूनियन द्वारा यह पहले ही घोषणा की गई थी कि यदि सरकार विधानसभा सत्र तक भी कोई निर्णय नहीं लेगी तो महीने के अंत में मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय, खटीमा चलो का कार्यक्रम लिया जायेगा।

यूनियन ने कहा कि अब मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय खटीमा जाकर मुख्यमंत्री से आशाओं के मासिक वेतन पर जवाब माँगा जायेगा। सभी जिलों से सैकड़ों की संख्या में आशाएँ मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय कूच में शामिल होंगी।

यूनियन महामंत्री डॉ कैलाश पाण्डेय ने बताया कि सेवा के नाम पर पिछले पंद्रह साल से शोषण झेल रही आशा वर्कर्स ने अब अपने अधिकार और सम्मान के लिए कमर कस ली है। अब आशाएँ अपना हक लेकर ही आंदोलन खत्म करेंगी। इसलिए राज्य सरकार आशाओं के जज्बे को समझते हुए आशाओं के पक्ष में फैसला ले और मासिक वेतन व पेंशन की घोषणा करें।
धरना स्थल पर रिंकी जोशी, रीना बाला, पुष्पलता, सायमा सिद्दीकी, मुन्नी रौतेला, रेखा भट्ट, रेशमा, राजेश्वरी जोशी, सरिता साहू, माया शाह, पुष्पा आर्य, गंगा बिष्ट, कमला बिष्ट, दीपा आर्य, हेमा शर्मा, सरस्वती, मालती देवी, कमलेश आदि आशाएँ मौजूद रहीं।

यह भी पढ़े   चेन्नईयन एफसी ने बंगाल के कप्तान चकलादार को साइन किया

Related posts

Bhikiyasain में सीएचसी के निर्माण के 30 वर्ष बाद पहली बार हुआ सिजेरियन ऑपरेशन

Newsdesk Uttranews

पिथौरागढ़- डीएम पहुंचे धारचूला, आपदा से सुरक्षा के लिए तटबंध निर्माण जल्द शुरू करने के दिए निर्देश

Newsdesk Uttranews

70 साल के ससुर ने 28 साल की बहू से कर ली शादी

Newsdesk Uttranews