CBI के लखनऊ दफ्तर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक मानसिक रूप से बीमार शख्स ने सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी पर तीर कमान से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
यह सनसनीखेज वारदात शनिवार की है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने सीबीआई ऑफिस के परिसर में मौजूद एएसआई वीरेंद्र पर अचानक तीर धनुष से हमला कर दिया।
हमला करने वाले की पहचान दिनेश मुर्मू के रूप में हुई है जो मानसिक रूप से असंतुलित है। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि आरोपी दिनेश ने वीरेंद्र सिंह पर एक के बाद एक पांच घातक तीर छोड़े, जिनमें से एक तीर सीधे उनकी छाती में जा धंसा।
हमले में इस्तेमाल किए गए तीर लोहे के थे, जिन पर किसी रसायन (केमिकल) का लेप भी किया गया था।
घायल ASI वीरेंद्र सिंह को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया हमले की यह पूरी घटना एक सीसीटीवी फुटेज में कैद भी हो गई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आप वीडियो में देख सकते हैं कि हमलावर ने पूरी तैयारी के साथ इस वारदात को अंजाम दिया।फिलहाल, आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि तीरों में लगाए गए रसायन का प्रकार क्या था? यह घटना CBI जैसी संवेदनशील एजेंसी के कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है।