पिथौरागढ़ में सेना के युद्धाभ्यास, तोप व गोला दागने की अवधि 2027 तक बढ़ी

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

पिथौरागढ़। सेना के युद्धाभ्यास, खुले क्षेत्र में गोला चलाने, तोप दागने की अवधि 31 जनवरी 2027 तक बढ़ा दी गई है। सेना की फील्ड फायरिंग के लिए हर पांच साल में अनुमति लेनी पड़ती है।

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef


डीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इनमें फायरिंग के लिए अगले पांच साल तक की अनुमति बढ़ा दी गई है। युद्धाभ्यास और खुले क्षेत्र में गोला चलाने तथा तोप दागने का अभ्यास अधिनियम-1938 की धारा 9 की उपधारा -1 में प्रदत्त शक्तियों के तहत जिले के गौना, बगडतोली, बसौड़, छोली, सरमोला, विसखोली, बलतड़ी, मनानीगाड़, जाथल, मूनाकोट में सेना के नियमित फायरिंग स्थानों में 1 फरवरी 2022 से 31 जनवरी 2027 को समाप्त होने वाली 5 वर्ष की अवधि में गोला चलाने और तोप दागने का अभ्यास किया जाना प्राधिकृत जा सकता है।

Joinsub_watsapp