shishu-mandir

पिथौरागढ़ व चम्पावत के अभ्यर्थियों की (Army) सेना लिखित परीक्षा की तिथि तय

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

चंपावत, 03 जून 2021- थल सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ के अधीन 15 फरवरी से 22 फरवरी तक सीमा छावनी रानीखेत में चंपावत पिथौरागढ़ जिलों की जो सेना भर्ती हुई थी उसमें से जो अभ्यर्थी चिकित्सा परीक्षा (medical exam), में सफल सफल हुए हैं उनको लिखित परीक्षा के लिए 25 अप्रैल का प्रवेश पत्र जारी किया गया था, यह परीक्षा अब 27 जून को होगी।

new-modern
gyan-vigyan

यह भी पढ़े….

Bageshwar- यूथ कांग्रेस ने लोगों की सहायता हेतु जारी किए हेल्पलाइन नंबर

यह जानकारी देते हुए भर्ती निदेशक, भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़, भास्कर तोमर द्वारा बताया गया कि जो अभ्यर्थी चिकित्सा परीक्षण (medical exam) में सफल हुए हैं, उन अभ्यर्थियों से क्रमवार तहसील लोहाघाट (चंपावत) 5 जून को, तहसील पाटी, बाराकोट, और पूर्णागिरि (चंपावत) 6 जून को तथा तहसील चंपावत 7 जून को सेना (Army) भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ में आकर 8:30 बजे अपना पुराना प्रवेश पत्र जमा करके नया प्रवेश पत्र लेने के लिए उपस्थित होने को कहा है। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को कोविड नियमों का पालन करने तथा फेस मास्क, गलब्स, और सेनेटाइजर अपने साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं।

saraswati-bal-vidya-niketan

यह भी पढ़े….

Almora- राशन कार्ड से वंचित लोगों को राशन (ration) पहुंचा रहा है धर्म निरपेक्ष युवा मंच

उत्तरा न्यूज के youtube चैनल को यहां सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos