बांह में काला फीता बांध कर कर्मचारियों ने जताया विरोध,15 फरवरी को कैंडिल मार्च निकालने का एलान

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

अल्मोड़ा। अपनी लंबित समस्याओं के निराकरण नहीं होने से नाराज उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी शिक्षक समन्वय मंच से जुड़े कर्मचारियों ने अब खुल कर विरोध करने की चेतावनी दी है। मंच के आह्वान पर कर्मचारियों ने मंगलवार को बाहों में काला फीता बांधकर विरोध जताया। और मांगों के समर्थन में 15 फरवरी को जिला मुख्यालय में कैंडिल मार्च निकालने का एलान किया।

ezgif-1-436a9efdef

कर्मचारियों ने पूरी सेवा के दौरान तीन पदोन्नतियां दिए जाने, अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त कार्मिकों व अधिकारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिए जाने समेत 10 सूत्रीय समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की इस दौरारन हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि वह काफी समय से लंबित समस्याओं के निराकरण की मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है, इससे कार्मिकों में रोष बढ़ता जा रहा है। तय किया गया कि बुधवार को भी सभी कर्मचा​री काला फीता बांधकर विरोध दर्ज करेंगे। मंच के मुख्य संयोजक पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने कहा कि कार्मिकों के हितों की अनदेखी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि दस सूत्रीय समस्याओं को लेकर 15 फरवरी को जिला मुख्यालय में शाम पांच बजे से कैंडिल मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि इसके बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो 24 फरवरी को सायं पांच बजे से जिला मुख्यालय में रैली निकालकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।

Joinsub_watsapp