खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
पिथौरागढ़। मुनस्यारी के खतेड़ा ग्राम पंचायत में पिछले शुक्रवार को खतेड़ा और रौंडा गांव को जोड़ने वाला पुल बह गया था, जिसके बाद प्राइमरी व हाइस्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का स्कूल जाना बंद हो गया था। इसको देखते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपा चुफाल ने निजी संसाधनों और ग्राम प्रधान गुड्डी देवी व ग्रामीणों के सहयोग से नदी पर लट्ठे डालकर लकड़ी की पुलिया तैयारी की है, जिससे किसी तरह बच्चे स्कूल जा पा रहे हैं।
वही पिथौरागढ़ जनपद में लगातार बारिश के बीच नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है और काली नदी चेतावनी के स्तर से ऊपर बह रही है। कई सड़के बंद चल रही है। वही बारिश, भूस्खलन से विभिन्न जगहों पर बिजली व पेयजल लाइनें ध्वस्त होने की भी सूचना है। बताया जा रहा है कि मुनस्यारी के ग्राम समकोट में विगत 3 दिनों से बिजली नहीं है।मुनस्यारी - धापा - लिलम मोटर मार्ग में जेसीबी से मलबा मलबा हटाने के दौरान भूस्खलन की चपेट में आकर बीआरओ के एक कर्मचारी की मौत हो गई।