shishu-mandir

शुभकामनाएं-विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के लिए दिए जरूरी टिप्स,एपीएस रानीखेत में हुई जिले भर के प्रधानाचार्यों की बैठक

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
IMG 20191228 150505
Screenshot-5

ऱानीखेत सहयोगी- सीबीएसई की ओर से एपीएस रानीखेत में जिले भर से आए प्रधानाचार्यों की बैठक में बोर्ड परीक्षाओं में छात्र छात्राओं के अच्छे प्रदर्शन को लेकर मंथन किया गया|

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

बैठक में एपीएस के कक्षा 10व 12वी के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया| वक्ताओं ने बच्चों को परीक्षा के लिए जरूरी टिप्स देते हुए परीक्षाओं में सकारात्मक रुख बनाए रखने और आत्मविश्वाश में कमी नहीं आने देने का आह्वान किया|

इस मौके सीबीएसई दिल्ली के क्षेत्रीय अधिकारी रनवीर सिंह ने प्राचार्यों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए अनेक सुधाव दिए| उन्होंने छात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया| उन्होंने विद्यार्थियों की जिज्ञाशाओं का संमाघान किया| साथ ही विद्यार्थियों को माता पिता व गुरु का सम्मान करने,जीवन में नैतिक मूल्यों के विकास पर बल दिया|


कहा कि मेहनत व दृढ़संकल्प के साथ कार्य करने पर लक्ष्य की प्राप्ति अविश्य होती है|इस मौके पर उन्होंने एपीएस के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी व विद्यालय परीवार के मेहनत व प्रयासों की सराहना की|

एपीएस रानीखेत के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने सभी का,आभार जताया और सभी छात्र छात्राओं को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी|