अभी अभीअल्मोड़ाउत्तराखंड

अपील(Appeal)— उतनी ही खरीदारी करें जितनी जरूरत हो, दवाएं भी जरूरत के अनुसार ही खरीदें

appeal

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

यहां देखें समाचार से संबंधित वीडियो

see cm uttrakhand appeal

अल्मोड़ा: विश्वव्यापी कोरोना से बचाव के लिए एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंस है यह बात विश्व ​सहित देश की सरकार लगातार अपने नागरिकों को बता रही है।(Appeal)

इसी को लेकर देश में पूर्णतय लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन में लोगों को आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए तय वक्त दिया गया है लेकिन बाजार में लोगों की भीड़ रोज बढ़ी हुई दिख रही है।

ऐसे में सोशल डिस्टेंस नियम का पालन नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा लोग जाने अंजाने में वस्तुओं की अधिक खरीदारी कर रहे हैं सामान तो छोड़िए लोग दवाओं तक का स्टॉक कर रहे हैं

आपसे अनुरोध है कि उतना ही खरीदिए जितनी आपकों जरूरत है, वरिष्ठ दवा व्यवसायी राघव पंत ने भी लोगों से अपील की है कि दवाओं को ओवर खरीद न करें इससे उन्हें भी दिक्कत आ रही है।

इधर प्रशासन की ओर से एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने भी सब्जियों के रेट तय कर दिए हैं इससे अधिक रेट पर सब्जी बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यही नहीं जो दुकानदार ओवर स्टॉक करेगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

जिला और नगर व्यापार मंडल भी अपनी ओर सभी से जरूरत के अनुसार खरीदारी करने और बाजार में आने के दौरान सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने की अपील की है।

यह भी पढ़े   Almora- विवेकानन्द बालिका इण्टर कालेज अल्मोडा की छात्राएं हुई सम्मानित

Related posts

Almora: नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाड़ियों ने हासिल किए बेल्ट

editor1

Uttarakhand- आपदा ग्रसित लोगों के लिए आम आदमी पार्टी ने उठाई मुआवजे की मांग

Newsdesk Uttranews

भिकियासैंण में 62 दिन से जारी है उत्तराखंड पैंशनर्स संगठन का अनिश्चितकालीन धरना

Newsdesk Uttranews