शौच के लिए निकले मासूम को गुलदार ने बनाया शिकार, मां का रो रो कर बुरा हाल

Advertisements Advertisements बागेश्वर जिले के कांडा तहसील क्षेत्र के माणाकभड़ा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। देर शाम एक चार साल के बच्चे को…

1200 675 24093763 thumbnail 16x9 pic n
Advertisements
Advertisements

बागेश्वर जिले के कांडा तहसील क्षेत्र के माणाकभड़ा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। देर शाम एक चार साल के बच्चे को गुलदार उठाकर ले गया। बताया गया है कि बच्चा अपनी मां के साथ शौच के लिए गया था। तभी घात लगाए गुलदार ने अचानक हमला किया और मासूम को जबड़े में दबाकर जंगल की ओर भाग गया। मां की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। गांव वालों ने शोर मचाया और बच्चे की तलाश शुरू की।

काफी देर खोजबीन करने के बाद घटनास्थल से कुछ दूरी पर बच्चे का शव मिला। गुलदार ने मासूम के शरीर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस हादसे के बाद गांव में डर और दुख का माहौल है। परिवार पर तो जैसे पहाड़ टूट पड़ा। मां का रो रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम छा गया है।

ग्रामीणों ने फौरन वन विभाग और प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। गुलदार को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से बताया गया है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल गांव में डर का माहौल बना हुआ है और लोग अपने बच्चों को अकेले बाहर भेजने से डर रहे हैं।