काठमांडू में भारतीय दूतावास ने नेपाल में रह रहे भारतीय नागरिकों से अपील की है कि राजनीतिक तनाव के बीच वे एहतियात बरतें और ज़रूरत पड़ने पर तुरंत दूतावास से संपर्क करें। आपात स्थिति में मदद पाने के लिए दूतावास ने दो नंबर जारी किए हैं जिन पर सीधे कॉल या व्हाट्सएप के ज़रिये बात की जा सकती है। ये नंबर हैं 9779808602881 और 9779810326134।
दूतावास ने साफ कहा है कि हालात सामान्य होने तक भारतीय नागरिक नेपाल की यात्रा से बचें। वहीं जो लोग फिलहाल नेपाल में हैं उन्हें सलाह दी गई है कि वे अपने ठिकाने से बाहर न निकलें और पूरी तरह सतर्क रहें। साथ ही नेपाल सरकार और भारतीय दूतावास द्वारा जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी है।
इधर नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शनों के चलते त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद कर दिया गया है। भारत और काठमांडू के बीच हवाई सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है। कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और कुछ को रास्ते से ही डायवर्ट किया गया है जिससे यात्री फंसे हुए हैं।
एयर इंडिया ने जानकारी दी है कि मौजूदा हालात को देखते हुए दिल्ली से काठमांडू और काठमांडू से दिल्ली आने-जाने वाली कई उड़ानें फिलहाल रद्द कर दी गई हैं। इनमें एआई 2231, 2232, एआई 2219, 2220, एआई 217, 218 और एआई 211, 212 शामिल हैं। एयर इंडिया ने कहा है कि वे हालात पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं और आगे की जानकारी जल्द दी जाएगी।
इंडिगो की दो उड़ानों को भी काठमांडू उतरने की इजाज़त नहीं मिली। दिल्ली से 6ई1153 और मुंबई से 6ई1157 को मजबूरन लखनऊ मोड़ना पड़ा। ईंधन भरने के बाद ये विमान वापस अपने शुरुआती शहर लौट जाएंगे क्योंकि इस समय नेपाल की राजधानी के लिए किसी भी एयरलाइन को अनुमति नहीं है। इंडिगो ने फिलहाल काठमांडू के लिए सभी उड़ानें अगले आदेश तक बंद कर दी हैं।
नेपाल में यह उथलपुथल प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद शुरू हुए प्रदर्शनों के कारण बढ़ी है। भारी विरोध को देखते हुए प्रशासन ने एयरपोर्ट को बंद करने का फैसला लिया है जिससे सभी आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो गई हैं।
यात्रियों को फिलहाल यही सलाह दी जा रही है कि वे अपनी एयरलाइन से संपर्क करके टिकट की धनवापसी या वैकल्पिक यात्रा का इंतज़ाम कर लें। एयरलाइंस ने आश्वासन दिया है कि हालात सुधरने पर उड़ानें फिर से शुरू कर दी जाएंगी। एयर इंडिया ने कहा है कि वे जल्द सामान्य संचालन की उम्मीद करते हैं और यात्रियों से सहयोग बनाए रखने की अपील की है।
नवीनतम जानकारी के लिए यात्रियों को एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट और भारतीय दूतावास की अपडेट्स पर ध्यान देने को कहा गया है।
