shishu-mandir

तीस हजार रूपये की स्मैक के साथ अल्मोड़ा का युवक गिरफ्तार

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

पुलिस का दावा बहेड़ी से स्मैक खरीद यहां छात्रों को बेचता था आरोपित

new-modern
gyan-vigyan
arppi
photo -uttra news

अल्मोड़ा। नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में मंगलवार को अल्मोड़ा का एक युवक स्मैक के साथ धरा गया। आपरेशन नया सवेरा के तहत चलाए गए इस अभियान में पुलिस ने लोधिया बैरियर के पास इस युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। चुनाव-2019 को पुलिस टीम सदस्य मोहन सिंह, अशोक बुदियाल, हेमन्त द्वारा लोधिया बैरियर के पास वाहन चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल संख्या यूके-4जी-0948 हीरो हंक को चैक करने पर उसमें सवार पारस जोशी उम्र- 24 वर्ष पुत्र रमेश जोशी निवासी- बक्सीखोला, जाखनदेवी, अल्मोड़ा के कब्जे से 3 ग्राम 5 मिलीग्राम स्मैक (कीमत 30,500 रूपये लगभग) के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस के अंर्तगत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण वर्मा ने बताया कि पारस जोशी स्मैक को बहेड़ी बरेली उ0प्र0 के मुस्तफा से खरीदकर लाता है और एक ग्राम स्मैक के छोटे-छोटे हिस्से करने के बाद कई पुड़िया बनाकर अल्मोड़ा के स्कूल काॅलेजों के युवाओं को बेचता है। स्मैक की तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल को सीज किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपित भी छात्र है।