shishu-mandir

अल्मोड़ा की शटलर अदिति भट्ट ने स्लोवाक बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा की शटलर अदिति भट्ट ने स्लोवाक बैड्मिंटन इंटरनेशन ओपन प्रतियो​गिता 2022 में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखण्ड को गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता स्लोवाकिया के टरेंसिन में आयोजित की गई थी।

new-modern
gyan-vigyan


अदिति भट्ट ने फाइनल मुकाबले में चाइना ताइपे की वेन ची को कड़े मुकाबले में 19—21,21—20 और 25—23 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

saraswati-bal-vidya-niketan


2 मार्च से 5 मार्च तक स्लोवाकिया के टरेंसिन में आयोजित स्लोवाक बैड्मिंटॉन इंटरनेशन ओपन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जापान की आरके गुंजी से बाय मिला था। वही क्वार्टर फाइनल में अदिति ने पोलेंड की खिलाड़ी जोआंना पोडवरी को 21-14,21-14 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।


अदिति भट्ट के स्लोवाक बैडमिंटन प्रतियोगिता जीतने पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉक्टर अलकनंदा अशोक,सचिव बीएस मनकोटी समेत उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार , खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने दिति भट्ट व उनके माता पिता तथा दिति के कोच डी के सेन को बधाई देने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।