shishu-mandir

अल्मोड़ा के बीएसएनएल जीएम कार्यालय (Almora’s BSNL GM office unchanged) को यथावत रखने की मांग, यूकेडी ने दी आंदोलन की चेतावनी

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

अल्मोड़ा, 22 अक्टूबर 2020- उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा दूर संचार विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय को अल्मोड़ा से न हटाये जाने (Almora’s BSNL GM office unchanged) तथा अतिथि शिक्षको की शीघ्र नियुक्ति की मांग को लेकर ज्ञापन प्रेषित किये

new-modern
gyan-vigyan

Almora – वरिष्ठ व्यापारी मुमताज खान का निधन, जिला अस्पताल में ली अंतिम सांस

दूर संचार कार्यालय (Almora’s BSNL GM office unchanged) को न हटाये जाने की मांग को लेकर दिए ज्ञापन केन्द्रीय दूर संचार मंत्री को भेजा गया जिसमें उक्राद नेताओ ने कहा कि अल्मोड़ा पिथौरागढ़ बागेश्वर जनपदों की दूर संचार सेवाओ को संचालित करने के लिए खोले गये कार्यालय को हटाकर मैदानी क्षेत्रो मे स्थापित किये जाने से पर्वतीय क्षेत्रो मे दूर संचार की पहले से ही अनियमित व अस्त व्यस्त सेवाये और अधिक प्रभावित हो जाएँगी।

saraswati-bal-vidya-niketan


कहा कि विभाग एवं जनता को समस्याओ के समाधान मे काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा पहले से ही कमजोर दूरसंचार व्यवस्थाओ के चलते इंटरनेट की जो सुविधायें जनता को ठीक ढंग से नही मिल पा रही है इस स्थिति मे सभी ग्रामपंचायतो विद्यालयो को इंटरनेट से जोड़ने का लाभ जनता को कैसे मिल पायेगा साथ ही समुचित सेवाओ के अभाव मे सरकार का डिजिटल भारत का सपना कैसे साकार हो पायेगा।

उक्राद ने क्षेत्रीय कार्यालय (Almora’s BSNL GM office unchanged) को अल्मोड़ा मे ही यथावत बनाये रखने की मांग के साथ साथ हरिद्वार मे बैठ रहे क्षेत्रीय प्रबन्धक को अल्मोड़ा मे ही बैठने के निर्देश दिये जाने की मांग केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री से की है

एनसीसी कैडेट्स को एचआईवी (hiv) को लेकर किया जागरुक

इधर ज्ञापन की अन्य मांग में जिलाधिकारी अल्मोड़ा को सम्बोधित ज्ञापन में राजकीय विद्यालयो मे अतिथि शिक्षको की शीघ्र नियुक्ति की मांग करते हुए कहा गया है कि सरकार ने एक नवम्बर से विद्यालयो को खोलने की घोषणा की है शिक्षको के अभाव मे विद्यालयो के खुलने के बाद भी पठन पाठन कार्य नही हो पायेगा 2015-16 मे नियुक्त अतिथि शिक्षको को गत वर्ष हटा दिया था।

तब से अधिकाश विद्यालयो मे वे पड़ रिक्त है उच्च न्यायालय के 2015-16 मे चयनित अतिथि शिक्षको को ही आगे नियुक्ति दिए जाने के आदेश के बाद अनेक जनपदों मे कॉउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गयी है किन्तु अल्मोड़ा जनपद (Almora’s BSNL GM office unchanged) मे अभी प्रक्रिया शुरू नही की गयी है

उक्राद ने अल्मोड़ा जनपद (Almora’s BSNL GM office unchanged) मे भी शीघ्र अतिथि शिक्षको की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कराये जाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये जाने की मांग जिलाधिकारी से की है उत्तराखण्ड क्रांति दल् ने उक्त ज्ञापनों पर कार्यवाही न होने की स्थिति मे आंदोलनात्मक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी भी ज्ञापनों मे दी गयी है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/