shishu-mandir

Almora:: डेढ़ लाख रुपए का गांजा ले जा रही महिला पुलिस की गिरफ्त में

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा, 24 दिसंबर 2021- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा डा0 मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर नशीली पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए एक महिला को डेढ़ लाख रुपए के गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।

new-modern
gyan-vigyan

Jobs- अल्मोड़ा के इस सरकारी संस्थान में निकली नौकरी


इसी क्रम में दिनांक – 23 दिसंबर को थानाध्यक्ष सल्ट गोविंद सिंह मेहता द्वारा दौराने चैकिंग कार्बेट रिवर क्रिक के पास बदनगढ़ नदी पर बने पुल पर एक महिला के संदिग्ध प्रतीत होने पर पूछताछ किये जाने पर नूरजहाँ पत्नी स्व0 जुल्फिकार उम्र 35 वर्ष R/O बड़े वाले की जारद वार्ड नं0 1 निझड़ा फार्म थाना ITI ऊ0सि0नगर को चैक करने पर उपरोक्त के कब्जे से 2 बैग के अन्दर क्रमशः 13.400 किलोग्राम व 7.600 कुल 21किलोग्राम गाँजा (कीमत 1,50,000 रुपये) बरामद कर NDPS एक्ट के अन्तर्गत उक्त महिला को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

एसएसजे विश्वविद्यालय की B.Ed. प्रवेश परीक्षा-2021 का परिणाम घोषित, इस तिथि तक होंगे प्रवेश


उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सल्ट ने बताया की पूछताछ में बताया कि महिला गांजा को बेचने हेतु सराईखेत से काशीपुर ले जा रही थी। पकड़ में आने पर उचित कार्यवाही की गयी है।
बरामदगी- 21 किलोग्राम गाँजा।
कीमत- 1,50,000 रुपये।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष सल्ट गोविंद सिंह मेहता
2- आरक्षी जबर सिंह
3- महिला आरक्षी- नीतू सिंह