shishu-mandir

अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक रिजर्व बैंक के रेगुलेशन में हुआ शामिल,29वीं एजीएम में रखी गई बैंक की प्रगति रिपोर्ट

Newsdesk Uttranews
6 Min Read

Almora Urban Co-operative Bank involved in Reserve Bank’s Regulation, Bank’s progress report kept in 29th AGM

Almora Urban Co-operative Bank involved in Reserve Bank's Regulation, Bank's progress report kept in 29th AGM

अल्मोड़ा, 25 सितंबर 2020—अल्मोडा अर्बन को-आपरेटिव बैंक के लिए एक अच्छी खबर है बैंक को रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने अपने रेगुलेशन में शामिल कर लिया है। इसके बाद नई शाखाएं खोलने और अन्य कार्यों में आसानी होगी।

new-modern
gyan-vigyan

यह सभी जानकारी बैंक के सचिव और महाप्रबंधक पीसी तिवारी ने बैंक की 29वीं एजीएम में दी। उन्होंने बैंक की प्रगति सम्बन्धित उपलब्धियों से भी अवगत कराया।
बैंक सचिव एवं महाप्रबन्धक पीसी तिवारी द्वारा निदेशक मण्डल की रिपोर्ट पढ़ते हुए अवगत कराया कि वर्ष 2019-20 में बैंक की कार्यशील पूँजी में पिछले वर्ष की तुलना में 218.77 करोड़ की वृद्धि होकर 3300.43 करोड़ हो गयी है। निक्षेपों में पिछले वर्ष की तुलना में 151.63 करोड़ की वृद्धि होकर 2766.29 करोड तथा ऋण व अग्रिमों में गत वर्ष की तुलना में अधिक ऋण वितरित करने के बावजूद अच्छी वसूली हुई और 65.63 करोड़ की वृद्धि होकर रू0 1211.89 करोड़ का ऋण लगा रहा। बैंक की निजी पूँजी 442.70 करोड़ हो गई है। बैंक का ग्रास एन0पी०ए0 4.34
प्रतिशत है तथा नैट एनoपी0ए0 शून्य है।

saraswati-bal-vidya-niketan
Almora Urban Co-operative Bank involved in Reserve Bank's Regulation, Bank's progress report kept in 29th AGM

उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा अपने कुल ऋण का लगभग 45.66 प्रतिशत प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को वितरित कर देश की प्रगति में सराहनीय योगदान दिया है। इस प्रकार बैंक ने अभूतपूर्व प्रगति की है।

बैंक सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में बैंक का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण उत्तराखण्ड है तथा सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में बैंक की 31 मार्च 2020 को कुल 50 शाखाऐं कार्यरत् हैं। बैंक द्वारा वर्ष 2021 तक अपना कार्य व्यवसाय पाच हजार करोड़ तक पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है बैंक द्वारा उत्तराखण्ड के बेरोजगारों को अधिक से अधिक प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार देकर प्रदेश तथा देश की प्रगति में योगदान दिया जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में बैंक का शुद्ध लाभ 4318.70 लाख रहा। बैंक द्वारा 31.03.2020 तक र 1490.33 करोड़ की धनराशि सरकारी प्रतिभूतियों में भारतीय रिजर्व बैंक के पास
विनियोजित की गयी है। आधुनिक बैंकिंग सेवा की आवश्यकता व सुविधा को ध्यान में रखते हुए आपका बैंक ग्राहकों को प्राथमिकता के आधार पर यथा सम्भव सुविधाएं प्रदान कर रहा है। ग्राहकों को भारत के लगभग समस्त शहरों में ड्राफ्ट निर्गत की सुविधा के साथ-साथ आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं के अन्तर्गत वर्तमान में अल्मोड़़ा में दो, रानीखेत, बागेश्वर, द्वाराहाट, पिथौरागढ, रूद्रपुर, रामनगर, सितारगंज, खटीमा, ऋषिकेश, रायवाला, कोटद्वार, हरिद्वार, श्रीनगर, रूड़की, गरूड,कालाढूंगी तथा गदरपुर में एक-एक, देहरादून में दो, हल्द्वानी में पांच कुल छव्बीस ए.टी. एम. की सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध करायी जा रही है।


कहा कि बैंक उत्तराखण्ड का प्रथम सहकारी क्षेत्र का बैंक है जो भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPC) का प्रत्यक्ष सदरय है । एनपीसीआई के माध्यम से बैंक के ग्राहक एनपीसीआई सदस्य बैंकों केएटीएम तथा सम्पूर्ण भारत में प्वाइंट ऑफ सेल (pos) टर्मिनल का प्रयोग बैंक फ्रेंड्स के माध्यम से कर सकते हैं।

ग्राहकों की सुविधा के लिये बैंक आधुनिक सेवा ‘ई-कॉमर्स’ प्रदान कर रहा है, जिससे एटीएएम कार्डधारक कार्ड के माध्यम से ‘ऑनलाइन’ लेन-देन कर सकते हैं। इसके माध्यम से बिलों का भुगतान, भारतीय जीवन बीमा की किस्तों का भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज आदि किया जा सकता है। इस सुविधा से बैंक के ग्राहक लाभान्वित हो रहे होंगे। बैंक आरटीजीएस, ईसीएस का भी प्रत्यक्ष सदस्य है। इसके अलावा कार्ड के माध्यम से लगभग रू0 एक हजार का नकद आहरण भी किया जा सकता है। बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को आरटीजीएस, एनईएफटी, पीएफएमएस एवं एसएमएस की सुविधा प्रदान की जा रही है । बैंक आरटीजीएस व ईसीएस के डायरेक्ट मैम्बर के रूप में कार्य कर रहा है ।

संचालक मण्डल द्वारा कहा गया कि बैंक को और अधिक आधुनिक सुविधाऐं युक्त बनाये जाने हेतु प्रयास जारी है। बैंक ग्राहकों को आधुनिकतम सुविधा प्रदान किये जाने हेतु कृत संकल्प हैं। ग्राहकों को त्वरित सेवा उपलब्ध कराने हेतु नवीनतम सूचना प्रौद्योगिकी का और अधिक उपयोग करने के प्रयास किये जा रहे हैं । बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में 31.50 करोड़ का अग्रिम आयकर जमा किया गया है। इससे स्पष्ट है कि बैंक द्वारा देश की प्रगति में राजस्व वृद्धि कर महत्वपूर्ण योगदान दिया जाता रहा है ।


अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक लि० द्वारा समय-समय पर पल्स पोलियो, वृक्षारोपण, साक्षरता अभियान, आपदा राहत कोष तथा वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में सहयोग देकर विभिन्न राष्ट्रीय व सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी भूमिका निभाते आ रहा है।


इस अवसर पर बैंक उपाध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल, बैंक संचालक विजय बंसल, श्याम लाल साह, लक्ष्मण लाल वर्मा, श्रीमती प्रभा साह, श्री नयन राम, श्रीमती आभा वर्मा, जयानन्द डिमरी, महेश चन्द्र जोशी, श्रीमती रीता टण्डन, सुनील कुमार तिवारी, मंजू गुरूरानी, प्रकाश पाण्डे, बैंक प्रतिनिधि किशन चन्द्र गुरूरानी, लक्ष्मण सिंह ऐंठानी, नवीन चन्द्र पाठक,
श्रीगती लज्जा पंत, गिरीश धवन, गोविन्द लाल वर्मा, सुश्री लीला टम्टा, मोहम्मद मुमताज खान एवं विशेष आमंत्रित सदस्य लियाकत अली खान, मथुरा दत्त मिश्रा, जितेन्द्र सिंह बर्थवाल एवं सामान्य निकाय के
प्रतिनिधिगण तथा बैंक के अधिकारी / कर्मचारी मौजूद थे ।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें