shishu-mandir

अल्मोड़ा— रास्ते में अचेत अवस्था(Unconscious stage) में पड़ा मिला ट्रक चालक, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत(Death)

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा, 05 जून 2020
लोअर माल रोड खत्याड़ी निवासी एक ट्रक चालक की हार्टअटैक से मौत हो गई. मृतक घर से कुछ दूरी पर अचेत अवस्था (Unconscious stage)
में पड़ा मिला. परिजन व आस पास के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत (Death) घोषित कर दिया. चालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

https://uttranews.com/government-jobs-notification-of-uttarakhand-june-2020/

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोधन सिंह गैड़ा(34) पुत्र स्व. नारायण सिंह, निवासी ग्राम मिल्टा, धौलादेवी हाल निवासी, लोअर माल रोड खत्याड़ी आज सुबह करीब 6 बजे घर से कुछ दूरी पर अचेत अवस्था (Unconscious stage) में पड़ा मिला. आस पास के लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजन व आस पास के लोग गोधन को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां ​चिकित्सकों ने उसे मृत (Death) घोषित कर दिया.

डॉक्टर प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्टअटैक बता रहे है. मौत के स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेंगे. कोतवाली अल्मोड़ा में तैनात एसआई पूनम ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक गोधन सिंह ट्रक चलाता था. शुक्रवार यानि आज वह काम में जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही उसे अटैक पड़ गया. मृतक की एक 13 साल की लड़की व एक 6 साल का लड़का है. वह अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया है.