अभी अभी

अल्मोड़ा:सब्जियों की खेती के लिए किसानों के साथ हुआ मंथन, सब्जी उत्पादन को आय का साधन बनाने की अपील

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोड़ा,01 सितंबर 2021— अमन संस्था की ओर से परियोजना क्षेत्र गोविंदपुर में कृषक बैठक एवं लाभार्थी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

new-modern-public-school.jpg new.jpg

Chardham Yatra Ad Hindi (3)_page-0001

कोर सर्पोट कार्यक्रम डीएसटी भारत सरकार के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न गावों के कई महिला और पुरुष काश्तकारों ने शिरकत की।

सब्जी उत्पादन
बैठक में उपस्थित किसान

कार्यक्रम में किसानों को मौसमी सब्जियों की खेती करने और इससे अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए उन्नतशील बीजों और तकनीकों का उपयोग करने की अपील की गई। 

इस मौके पर किसानों ने खेती किसानी में जंगली जानवरों और बंदरों  से फसलों को हो रहे नुकसान को प्रमुखता से उठाया और कहा कि दिन में बंदर और रात में जंगली सुवरों की अधिकता से अब खेती नुकसान का सौदा साबित हो रही है। 

इस मौके पर किसानों से परम्परागत बीज संरक्षण के लिए आपस में बीज बैंक बनाने, उन्नतशील बीजों को संरक्षित कर एक दूसरे समूहों में वितरित करने और उन्नतशील रूप में खेती करने का आह्वान किया गया। साथ ही जाड़ों के मौसम में बोई जाने वाली मुख्य ​सब्जिया और उनके उन्नतशील बीजों की जानकारी दी गई।

कुमाऊं के इस जिले में दो सैंपल में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि, पूरे गांव की होगी जांच https://uttranews.com/latest/delta-variant-confirmed-in-two-samples-in-this-district/cid4784114.htm

इस मौके पर किसान जोगा राम, मधन राम, दिनेश चन्द्र, जगदीश राम, कमला देवी, भगवती देवी, मुन्नी देवी, बबीता देवी, पुष्पा देवी, अमन अल्मोड़ा से विमला, प्रमोद जोशी, रजनी, कविता, भावना, हेमंती, अनिल कुमार पूजा सहित अनेक किसान और संस्था के महिला संगठनों के प्रतिनिधि और काश्तकार मौजूद थे।  

यह भी पढ़े   Today's History- इतिहास के आईने में 2 मई

 

Related posts

अल्मोड़ा में भव्य रूप से मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सर्वदलीय महिला संस्था की तैयारियां जोरों पर,गरबा नृत्य रहेगा आकर्षण का केन्द्र

सूरत में हिरासत में लिए गए सरदार सम्मान संकल्प समिति के नेता

Newsdesk Uttranews

महिला आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करेगी उत्तराखंड सरकार

editor1