shishu-mandir

Almora: आरएसएस का प्राथमिक शिक्षा वर्ग शुरू

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा, 04 जनवरी 2022 – राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अल्मोड़ा का प्राथमिक शिक्षा वर्ग एक जनवरी से प्रारम्भ हो गया है। उद्घाटन सत्र में जिला प्रचारक भानु ने कहा कि सफल जीवन का मूल मन्त्र अनुशासन है तथा संघ की नियमित शाखा में आने से अच्छे संस्कार आते हैं।

new-modern
gyan-vigyan

Almora: बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का पैनल टिकट को लेकर करेगा बैठक, कल से 8 जनवरी तक अल्मोड़ा रहेगा पैनल


वर्ग कार्यवाह भूपेन्द्र के दिशा निर्देशन में वर्ग की योजना रचना बनाई गई। शिविर के मुख्य शिक्षक गणेश ने शिक्षार्थियों को दण्ड, नियुद्ध के गुर सिखाये । जबकि वर्ग के बौद्धिक प्रमुख गिरीश फुलारा ने दिन भर सम्पन्न होने वाले बौद्धिक कार्यक्रमों से शिक्षार्थियों को अवगत कराया।

दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू, कर्मचारियों के लिए नए नियम लागू,गैर जरूरी कामों के लिये नही जा सकेंगे बाहर

द्वितीय दिवस के बौद्धिक वर्ग में शह प्रान्त बौद्धिक शिक्षण प्रमुख राजेश ने कहा कि भारत एक राष्ट्र है, प्राचीन राष्ट्र है व हिन्दू राष्ट्र है” यहाँ की संस्कृति सनातनी संस्कृति है। इस मौके पर वर्ग के पालक अधिकारी आलम सिंह उनियाल जी, सर्वव्यवस्था प्रमुख एवं जिला कार्यवाह जगदीश शारीरिकी शिक्षण प्रमुख दीपक गुरूरानी , कार्य प्रमुख भाष्कर कांडपाल, भोजनालय प्रमुख गिरजा शंकर पाठक, मनीष जोशी , भैरव कार्की, डॉ राजेन्द्र जोशी , गिरजा शंकर पाठक, सूरज , नवीन , हरीश बिष्ट , हरीश मेहता, केदार मिश्रा, ऋतिक आदि लोग उपस्थित थे ।