अल्मोड़ा निवासी नवनीत बने थल सेना में लेफ्टिनेंट

अल्मोड़ा:: कर्नाटक खोला अल्मोड़ा निवासी भुवन चन्द्र जोशी एवं सुनीता जोशी के सुपुत्र नवनीत जोशी के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर पूरे क्षेत्र में…

Screenshot 2025 0618 084017


अल्मोड़ा:: कर्नाटक खोला अल्मोड़ा निवासी भुवन चन्द्र जोशी एवं सुनीता जोशी के सुपुत्र नवनीत जोशी के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है ।


नवनीत जोशी ने अपने कठोर परिश्रम ,मेहनत एवं माता-पिता के मार्गदर्शन में यह मुकाम हासिल किया । नवनीत के लेफ्टिनेंट बन जाने की खुशी में पूर्व दर्जा मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक द्वारा उनके सम्मान में एक कार्यक्रम अपने कार्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें नवनीत तथा उनकी माता को अंगवस्त्र भेंट कर उनको सम्मानित किया गया।


अपने सम्बोधन में कर्नाटक ने कहा कि नवनीत की मेहनत,अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रता तथा अपने सपने को साकार करने की महत्वाकांक्षा से उन्हें यह सफलता मिली । एनडीए की तैयारी कर रहे युवाओं को नवनीत से सीख लेते हुये उन जैसे होनहारों से मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने नवनीत जोशी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए यह अपेक्षा की कि वे भारतीय सेना में उच्च पद पर पहुंचें तथा क्षेत्र व देश का नाम रोशन करें ।


इस अवसर पर देवेन्द्र कर्नाटक, पूर्व सैनिक रमेश चंद्र जोशी, हयात सिंह,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री बन्टी कुमार ,राहुल कनवाल ,अमर बोरा ,अभिषेक तिवारी,ललित बिष्ट ,निखिल तिवारी प्रकाश मेहता,हेम जोशी आदि उपस्थित रहे ।
इधर नवनीत की इस उपलब्धि पर अल्मोड़ा के महापौर अजय वर्मा, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महेश नयाल, नगर अध्यक्ष भाजपा विनीत बिष्ट ,पार्षद अमित साह (मोनू), पार्षद अभिषेक जोशी ने भी उनकी सफलता पर उन्हें हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी हैं।