खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा शहर के प्रसिद्ध कलाकार और दिनेश गोयल के बड़े भाई भारत गोयल का 16 अप्रैल को दिल्ली मे निधन हो गया है। वह पिछले 6 दिनों से कोमा मे थे। भारत गोयल अल्मोड़ा रामलीला के बहुत उमदा कलाकार थे और रामलीला मे कैकेई, सूर्पनखा का शानदार अभिनय किया करते थे।
भारत गोयल के आकस्मिक निधन पर नन्दादेवी मंदिर कमेटी अल्मोड़ा, धारानौला रामलीला कमेटी अल्मोड़ा सहित मनोज वर्मा, मनोज सनवाल, किशन गुरूरानी, ललित पंत, हरीश बिष्ट, तारा जोशी, मुन्ना वर्मा, नवीन वर्मा, अर्जुन बिष्ट, दीपक जोशी, दीपक गुरूरानी, हेम पांडे, ह्रितिक पांडे, राजेंद्र पांडे आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित करती हुए शोक प्रकट किया है।
previous post