shishu-mandir

Almora:: पुष्कर भैसोड़ा बने मिनिस्टीरियल फैडरेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष, अधिवेशन में गूंजा ओपीएस बहाली का मुद्दा

Newsdesk Uttranews
4 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

Almora- Pushkar Bhaisoda became the President of the Ministerial Federation Association

अल्मोड़ा, 17 नवंबर 2021- पुरानी पेंशन बहाली को लेकर Almora में भी कर्मचारी अब आंदोलन के मूड में आ गए हैं।

saraswati-bal-vidya-niketan

चुनाव के वर्ष में कर्मचारी अपनी बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर सरकार से आर पार करने को तैयार है। उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल कर्मचारी एसोसिएशन की Almora में जनपदीय अधिवेशन में यह मुद्दा जोर शोर से उठा।

Almora
नवनिर्वाचित पदाधिकारी


जिसमें कर्मचारियों ने पेंशन बहाली गोल्डन कार्ड को लेकर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार अगर इन मुद्दों को अतिशीघ्र नही सुलझाया गया तो प्रदेशभर का कर्मचारी सड़को में उतर कर आंदोलन करेंगे।


बुधवार को को प्रेरणा सदन Almora में उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन जनपद अल्मोड़ा का अधिवेशन सम्पन्न हुआ ।

Almora
फैडरेशन के जिलाध्यक्ष


मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान के प्रतिनिधि देवाशीष नेगी व विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी थे ।


पूर्व पदाधिकारियों में जीवन चन्द्र तिवारी, नंदावल्लभ बुधानी, अमरनाथ नेगी, पीएस बोरा, एमसी कांडपाल, महेन्द्र वर्मा, रमेश पाण्डेय, श्याम सिंह रावत व मंडल के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक उपस्थित थे ।


चुनाव अधिकारी के रूप में मंडलीय पर्यवेक्षक व मंडलीय अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक व चुनाव अधिकारी के रूप में वीटी विल्सन ,डॉ मनोज जोशी रहे।


कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्रकाश चन्द्र जोशी नगर पालिका अध्यक्ष almora व मुख्य अतिथि माननीय विधान सभा रघुनाथ सिंह चौहान के प्रतिनिधि देवाशीष नेगी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया । जिला अध्यक्ष सीएस नैनवाल व जिला मंत्री पुष्कर सिंह भैसोड़ा द्वारा शासन व जिला स्तर का मांग पत्र प्रस्तुत किया गया ।


मांग पत्र में मुख्य रूप से पुरानी पेंशन बहाली हेतु व गोल्डन कार्ड की विसंगति को दूर करने हेतु अनुरोध किया गया है तथा कनिष्ठ सहायक को ग्रेड वेतन 2800 पुराना देने की मांग की गई है । इसी प्रकार वरिष्ठ सहायक को 4200 प्रधान सहायक को 4600 प्रशासनिक अधिकारी को 4800 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को 5400 तथा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को 6600 ग्रेड वेतन पुराना देने की मांग की गई है तथा 7600 के पदों पर भी कुछ प्रतिशत निर्धारित करने की मांग की गई है स्थानीय मांगों पर विकास भवन को बस सेवा शुरू करने की मांग की गई है । दूसरे सत्र में चुनाव अधिकारी व मंडलीय पर्यवेक्षक की उपस्थिति में चुनाव कराए गए ।

Almora :: फैडरेशन में इन्हें मिली जिम्मेदारी

अध्यक्ष पद पर पुष्कर सिंह भैसोड़ा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर ललित मोहन, उपाध्यक्ष पद पर दीपशिखा मेलकानी, उपाध्यक्ष में भावेश रौतेला सचिव पद पर अमर नाथ सिंह रजवार, संयुक्त मंत्री पद दीपक कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष पद पर टीका सिंह खोलिया, संगठन मंत्री निर्मल अधिकारी, मुकेश रावत, जितेंद्र सिंह बोरा, जय प्रकाश ,मुकेश चन्द्र जोशी निर्विरोध निर्वाचित हुए ।


अनुराग पांडेय को संरक्षक का दायित्व दिया गया है ।मंडलीय अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा सभी पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई गई।

यहां देखें संबंधित वीडियो

अल्मोड़ा:: पुरानी पेंशन बहाली को मुखर हुए कर्मचारी, अधिवेशन में दी यह चेतावनी