अल्मोड़ा, 28 जून 2025
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के नेतृत्व में जनपद अल्मोड़ा में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक और सफलता मिली है। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान 5.05 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह और सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कामयाबी हासिल की।
📍 कैसे हुई गिरफ्तारी?
प्रभारी निरीक्षक योगेश चंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम ने विवेकानंद द्वार से 150 मीटर आगे लोधिया की ओर चेकिंग के दौरान आरोपी को पकड़ा। आरोपी के पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गई जिसकी बाज़ार में कीमत ₹1,51,500 बताई जा रही है।
🚔 गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम: दीपक सिंह मेहता
उम्र: 27 वर्ष
पिता का नाम: मोहन सिंह मेहता
निवासी: गंगोला मोहल्ला, बाँसगली, कोतवाली अल्मोड़ा
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर NDPS एक्ट की धारा 8/21 के अंतर्गत कार्रवाई शुरू कर दी है।
🧑✈️ कार्रवाई में जुटी टीम
उ0नि0 आनंद बल्लभ कश्मीरा (चौकी प्रभारी धारानौला)
हेड कांस्टेबल सतीश कुमार
कांस्टेबल राजीव जोशी
कांस्टेबल खुशाल राम