अल्मोड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: लाखों की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

Advertisements Advertisements अल्मोड़ा। शहर में नशे का जाल फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कमर कस ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री देवेंद्र पींचा…

Almora police got a big success: one arrested with smack worth lakhs
Advertisements
Advertisements

अल्मोड़ा। शहर में नशे का जाल फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कमर कस ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री देवेंद्र पींचा ने तो साफ कह दिया है कि नशे के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ यानी कोई ढील नहीं दी जाएगी। इसी आदेश के बाद, अल्मोड़ा पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) लगातार ऐसे लोगों पर शिकंजा कस रहे हैं जो हमारे युवाओं को नशे की गर्त में धकेल रहे हैं।


ऐसे पकड़ा गया तस्कर, लाखों की स्मैक हुई बरामद
ताज़ा मामला 9 जून 2025 का है। अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री हरबन्स सिंह और सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी की देखरेख में, कोतवाली अल्मोड़ा के प्रभारी निरीक्षक श्री योगेश चंद्र उपाध्याय और एसओजी अल्मोड़ा के प्रभारी श्री भुवन जोशी की टीम पूरी मुस्तैदी से चेकिंग कर रही थी।


तभी, टैक्सी स्टैंड तिराहा, कुमाऊं ग्लास हाउस के पास, उन्होंने नदीम हुसैन नाम के शख्स को धर दबोचा। जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से 8.30 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद हुई। इसकी कीमत बाज़ार में करीब 2,49,000 रुपये बताई जा रही है! पुलिस ने तुरंत नदीम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली अल्मोड़ा में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कौन है ये आरोपी?


गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम और पता ये है:
नदीम हुसैन, उम्र- 59 वर्ष
पिता: लियाकत हुसैन
निवासी: मल्ला जोशीखोला, राजपुरा, जिला अल्मोड़ा
इस ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम में उप निरीक्षक बृजमोहन भट्ट,चौकी प्रभारी बेस,कांस्टेबल इरशाद उल्ला, राजेश भट्ट, एसओजी अल्मोड़ा,हरीश प्रसाद​ शाामिल रहे।