Almora— फरार चल रहे 2 वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

Almora — Police arrested 2 warrantees who are absconding

Screenshot-5

अल्मोड़ा, 04 जनवरी 2021
अल्मोड़ा
(Almora) लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी, ईनामी अभियुक्तों, वांछितों की गिरफ्तारी को पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस ने 2 और वारंटी गिरफ्तार किए हैं दोनों की न्यायालय में पेशी की जा रही है।

holy-ange-school

मोली-औली (Chamoli-Auli) घूमने के दौरान लापता चल रहे पर्यटक का शव मिला

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू फौज वाद संख्या 193/18 धारा 420 आईपीसी, 66सी, 66डी अधिनियम मंसूर मियां पुत्र सलामत मियां के खिलाफ राजस्व क्षेत्र भनोली में धारा 420 आईपीसी व 66सी 66 डी आईटी एक्ट बनाम अज्ञात में मुकदमा दर्ज हुआ था।

ezgif-1-436a9efdef

Almora- संगठन की मजबूती को शक्ति केंद्रों में कार्यशाला का आयोजन, पढ़ें पूरी खबर

यह मामला बाद में रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किया गया था। विवेचना के लिए पुलिस द्वारा अभियुक्त वारंटी को 41 (क) का नोटिस तामिल कराकर आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया। न्यायालय द्वारा वारंटी को बार—बार समन जारी किया गया लेकिन वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ।

गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद पु​लिस ने बीते 1 जनवरी को उसके निवास स्थान दारुलबंद, थाना पांडेश्वर जिला वर्धमान, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी टीम में चौकी प्रभारी बेस सौरभ भारती व कांस्टेबल संदीप सिंह मौजूद थे। वारंटी की आज न्यायालय में पेशी की जा रही है।

Almora— स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

वही, थाना लमगड़ा में धारा-138 आईटी एक्ट में वांछित राजेन्द्र प्रसाद पुत्र विद्या सागर निवासी ग्राम नाटाडोल, मोतियापाथर थाना लमगड़ा को शहरफाटक से गिरफ्तार किया गया है। चौकी प्रभारी मौरनौला एसआई सुनील कुमार ने बताया कि अभियुक्त वारंटी की न्यायालय में पेशी की जा रही है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

Joinsub_watsapp