Almora:: अल्मोड़ा में जलेबियां बांट लोगों ने पवनदीप को दी बधाई

 अल्मोड़ा, 16 अगस्त 2021- मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में विजेता बनने वाले पवनदीप राजन को अल्मोड़ा के लोगों व उनके प्रशंसकों ने बधाई…

98f7667c5aa0b84c520d4366758acdf2

 अल्मोड़ा, 16 अगस्त 2021- मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में विजेता बनने वाले पवनदीप राजन को अल्मोड़ा के लोगों व उनके प्रशंसकों ने बधाई दी है।

सीजन 12 के इस शो में पवन के शानदार प्रदर्शन पर लोगों ने खुशी जताई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 गौरतलब है कि बीते रविवार को ‘इंडियन आइडल 12’ के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया अब इसके विजेता का नाम सामने आ गया है। अन्य पांच कंटेस्टेंट को मात देते हुए पवनदीप राजन ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहे। 
फिनाले में छह कंटेस्टेंट पहुंचे थे। इनमें पवनदीप के अलावा अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले, मोहम्मद दानिश, निहाल और शनमुखाप्रिया हैं। दूसरे स्थान पर  अरुणिता रहीं।

  पवनदीप राजन को  पुरस्कार स्वरूप एक ट्रॉफी, 25 लाख रुपये नकद और एक कार प्रदान की गई है।
 अल्मोड़ा में अर्बन बैंक अध्यक्ष आनंद सिंह बगडवाल, मनोज सनवाल, डीसीबी अध्यक्ष ललित सिंह लटवाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, परितोष जोशी, विनीत बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, गोपाल सिंह चम्याल, किरन पंत, गिरीश धवन, केवल सती, हरीश कनवाल आदि मौजूद थे