खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
कठपुड़िया बंगसर मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर बंगसर के ग्राम प्रधान भुवन काण्डपाल ने जिलाधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि कठपुड़िया बंगसर मोटर मार्ग को वन विभाग से अनुमति मिल चुकी है और भारत सरकार द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति नितेश शर्तों में रखरखाव तथा एन.पी.वी की धनराशि विभाग ने 20 अगस्त 2020 को जमा करवा दी है।
इस प्रस्तावित मोटर मार्ग में पीलरबंदी तथा प्रस्ताव के अनुसार वृक्षों का छपान कार्य भी पूर्ण हो गया। इसके साथ ही अक्टूबर 2020 में इस मोटर मार्ग को टेंडर होने के साथ ही बांड की प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है। बावजूद इसके एक वर्ष बीत जाने के बाद भी यह मोटर मार्ग आज 1 वर्ष बाद भी अस्तित्व में नही आ सका है। लगभग एक वर्ष का समय बीतने पर भी विभाग ने धरातल पर कोई काम शुरू नहीं किया गया है। कहा कि स्थानीय लोगों में विभाग की इस हीलाहवाली को लेकर रोष व्याप्त है। ज्ञापन में 1 अक्टूबर से कार्य शुरू ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।