Almora news: खुटकुनी भैरव मन्दिर के ताले तोड़े, पुलिस जुटी छानबीन में

अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा में लोगों की आस्था के केन्द्र लक्ष्मेश्वर स्थित खुटकुनी भैरव मंदिर के ताले तोड़े गए हैं सूचना के बाद लोग दहशत में हैं,…

Screenshot 2025 0405 175439



अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा में लोगों की आस्था के केन्द्र लक्ष्मेश्वर स्थित खुटकुनी भैरव मंदिर के ताले तोड़े गए हैं सूचना के बाद लोग दहशत में हैं, जल्द ही मामले का अनावरण करने की मांग की गई है।
सूचना पुलिस को दे दी गई है पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
पार्षद अमित साह मोनू ने बताया कि अज्ञात चोरों ने विगत रात्रि ताले तोड़कर दानपात्र में रखी धनराशि चोरी कर ली।
पार्षद अमित साह ने मांग की है कि घटना में लिप्त अभियुक्तों को तत्काल पकड़ा जाए।जबकि पार्षद अभिषेक जोशी ने इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग भी की है।
पार्षद अमित साह मोनू का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं।ऐसी घटनाओं में लिप्त चोरों की धड़पकड़ होना बेहद आवश्यक है।साथ ही उन्होंने कहा कि नशे की गिरफ्त में फंसे युवक भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।लगातार क्षेत्र में पुलिस की गश्त होनी चाहिए और ऐसे अवांछित और नशाखोर संदिग्धों पर कार्यवाही होनी चाहिए। भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट ने भी जल्द ही घटना का अनावरण करने की मांग की है।