खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
Almora:: Near Sialidhar tree fell in the road
अल्मोड़ा, 02 मई 2022- अल्मोड़ा कोसी हाईवे में स्यालीधार के समीप सड़क पर विशाल चीड़ का पेड़ गिर गया। (tree fell in the road)
पेड़ गिरने से यातायात बंद हो गया और सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जीबी पंत संस्थान, स्कूल और कार्यालयों को जाने वाले जाम में फंस गए। इसके बाद लोगों ने कंट्रोल रूम को फोन के माध्यम से सूचना दी । पालिका सभासद अमित शाह मोनू ने आपदा कंट्रोल रूम में सूचना दी।