shishu-mandir

Almora- नगरपालिका क्षेत्र के इन कार्यों को मिली स्वीकृति

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में नगरपालिका की मासिक बैठक शुक्रवार को आहूत की गई। बैठक में पालिका द्वारा विभिन्न प्रस्ताव पारित किये गये। अल्मोड़ा बाजार मार्ग में वाहनों के प्रवेश शुल्क उप नियमावली 2021 पर आपत्ति सुनवाई के बाद सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस पर सदन द्वारा पिकप व छोटा वाहन पर प्रवेश शुल्क रू0 300/- प्रति फेरा से घटाकर रू0 150/- निर्धारित किया गया

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

इसके साथ ही दुग्ध एटीएम वाहन का रू0 1000/- प्रतिमाह पास निर्धारित किया गया। दुग्ध वाहन का रू०‌1500/- प्रतिमाह पास पर निर्धारित किया गया। साथ ही बाजार मार्ग में स्थानीय लोगों के वाहनों के चिन्हिकरण का कार्य करते हुए पास बनवाये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

इस दौरान सभासदों द्वारा अपने-अपने वार्डों में कार्यों हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये जिन्हें सदन द्वारा स्वीकृत करते हुए अभियन्ता को आगणन बनाकर प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये। सदन द्वारा 31 निर्माण कार्यों के आगणन स्वीकृत किये गये। नगर पालिका की छत पर सभागार बनाये जाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया।

एन०टी०डी० में पानी की निकासी हेतु ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर सिंचाई विभाग को आगणन बनाये जाने हेतु निर्देश दिये गये जिसे सदन द्वारा स्वीकृत किया गया। धारानौला से विश्वनाथ घाट तक पैदल मार्ग को खढन्चा किये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया, जिसे जिलाधिकारी अल्मोड़ा को प्रेषित किया जायेगा।

दुगालखोला में करबला से लेकर दुगालखोला तक सड़क से ऊपर रोड के डामरीकरण किये जाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। पशु आश्रयशाला का आगणन बनाये जाने का प्रस्ताव सदन द्वारा पारित किया गया, जिसे जिलाधिकारी अल्मोड़ा को प्रेषित किया जायेगा|

बैठक में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, सभासद, दीपा साह, तरन्नुम बी० मनोज जोशी, सौरभ वर्मा, विजय पाण्डे, अमित साह, हेम चन्द्र तिवारी सचिन आर्या, राजेन्द्र तिवारी, रेखा अल्मियाँ, आशा रावत, दीपक वर्मा, अधिशासी अधिकारी श्याम सुन्दर प्रसाद, लक्ष्मण सिंह, राजपाल पवार, भूपेन्द्र जोशी, कालिय अधीक्षक मुकेश भण्डारी, सहित अनुभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।