shishu-mandir

अल्मोड़ा महोत्सव को लेकर व्यापारियों ने दी चेतावनी, कहा स्थानीय कलाकारों को नजरअंदाज किया तो करेंगे विरोध

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read


अल्मोड़ा:- 20 अक्टूबर से होने जा रहे अल्मोड़ा महोत्सव को स्थानीय व्यापारियों ने अपना पूर्ण समर्थन देने की बात करते हुए प्रशासन से इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों की सहभागिता सुनिश्चित करने की मांग की है| संगठन ने साफ कि़या है कि यदि स्थानीय कलाकारों को नजरअंदाज किया गया तो व्यापारी पुरजोर विरोध करेंगे|
नगर व जिला व्यापारमंडल की संयुक्त बैठक में इस मुद्दे पर गहऩ मंत्रणा की गई कहा कि यह महोत्सव अल्मोड़ी की संस्कृति, कला और परंपरागत व्यवसाय को आगे बढ़ाने में कारगर होगा| लेकिन इसमें स्थानीय कलाकारों की सहभागिता रखते हुए उन्हें समिति में उचित स्थान दिए जाने की मांग की| व्यापारियों ने कहा कि यदि स्थानीय कलाकारों की उपेक्षा की गई तो व्यापारी पुरजोर विरोध करेंगे| बैठक में इस मामले को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान,प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शार्मा, भाजपा जिलाध़्यक्ष गोविंद पिलख्वाल से वार्ता करने और जरूरत पड़ने पर इस मामले से सीएम को अवगत कराने की बात कही| इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा, महामंत्री मनीष जोशी, जिलाप्रभारी अनूप गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल, हरिकिशन खत्री, दीप लाल साह, दीपक साह, दीप जोशी, गिरीराज साह, संजीव गुप्ता, दिनेश मठपाल, हिमांशु कांडपाल, कमल गुप्ता, नगर अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, दीपेश जोशी, नगर महासचिव मनोज सिंह पंवार , अनीता रावत, वकुल साह, अमित साह, विजय भट्ट आदि व्यापारी मौजूद थे|