Almora- कटारमल सूर्य मंदिर (Katarmal Sun Temple)में मनाया गया सूर्य पर्व

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

Sun festival celebrated in Almora-Katarmal Sun Temple

Screenshot-5

holy-ange-school

अल्मोड़ा, 10 जनवरी 2021- उत्तर भारत के प्रसिद्ध कटारमल सूर्य मंदिर(Katarmal Sun Temple) में सूर्य पर्व का आयोजन किया गया।

ezgif-1-436a9efdef
Katarmal Sun Temple

पौष माह के अंतिम रविवार को यहां हर वर्ष यह आयोजन होता है।

रविवार को इस अवसर पर हवन यज्ञ का भी आयोजन हुआ जबकि कोरोना काल के चलते इसे सादगी से मनाया गया, लोगों ने मंदिर में पहुंच कर दर्शन किए और मनौतियां मांगी।

IMG 20210110 211422

सूर्य पर्व पर विधि-विधान के अनुसार भगवान सूर्य के साथ ही नौ ग्रहों की पूजा और भजन-कीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Cricket – किरौली-9 ने जीता स्वर्गीय रोहित वाणी मैमोरियल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच

रविवार को सुबह से ही मंदिर(Katarmal Sun Temple) में पूजा करने के लिए श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए थे। नौ ग्रहों के साथ ही भगवान सूर्य की पूजा की गई। हवन में जन कल्याण के लिए आहुतियां दी गई।

इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन भी प्रस्तुत किए, दोपहर तक मंदिरों में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी था।

उत्तरा न्यूज के वीडियो समाचार अपने मोबाइल पर पाने के लिए इस लिंक को क्लिक कर यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp