अभी अभीअल्मोड़ा

Almora- पत्रकार प्रकाश भट्ट ने की यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण

Almora: Journalist Prakash Bhatt clears UGC NET exam

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोड़ा।जनपद के युवा पत्रकार प्रकाश चंद्र भट्ट ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी- नेट) 96 फीसदी अंक हासिल कर उत्तीर्ण कर ली है।


गुरूवार देर सायं आए परीक्षा परिणाम में प्रकाश भट्ट ने शिक्षाशास्त्र विषय से यूजीसी-नेट परीक्षा क्वालीफाई की है।


प्रकाश वर्तमान में एसएसजे विश्वविद्यालय से शिक्षा शास्त्र विषय में शोध कर रहे हैं। उन्होंने गुरूवार को जारी हुए दिसंबर 2022 में आयोजित नेट परीक्षा के परिणाम में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है। प्रकाश ने तीसरे प्रयास में यह परीक्षा पास की है। प्रकाश भट्ट वर्तमान में राष्ट्रीय सहारा समाचार पत्र में बतौर जिला प्रभारी कार्य कर रहे है।

वह पिछले दस सालों से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़कर अपनी सेवाएं देते आ रहे है। प्रकाश ने कुमाऊं विवि से पत्रकारिता में बैचलर की डिग्री, इग्नू से कैरियर इन गाइडेंस का कोर्स ​किया ​है। प्रकाश इसके साथ ही हिंदी और संस्कृत में एमए, यू-टेट और सी-टेट फर्स्ट और सीटेटे टू क्वालिफाइड है। उनकी सफलता पर एसएसजे विवि के कुलपति प्रो जेएस बिष्ट, निदेशक प्रो प्रवीण बिष्ट, प्रो0 सुशील जोशी, प्रो बीडीएस नेगी, प्रो कौस्तुरबानंद पांडेय, प्रो ज्योति जोशी, शिक्षाशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो भीमा मनराल, डॉ रिजवाना सिद्दिकी, डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट, डॉ भास्कर चौधरी, डॉ ममता असवाल, डॉ नीलम,डॉ संगीता पवार ने हर्ष जताया। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष उमा सिंह बिष्ट,विधायक मनोज तिवारी,विधायक मोहन सिंह मेहरा, विधायक मदन सिंह बिष्ट, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल,उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकारपीसी तिवारी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैला शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा,पत्रकार प्रमोद जोशी,हर्षवर्धन पाण्डेय,दीपक मनराल,हिमांशु लटवालकिशन जोशी, दीपक मनराल,नसीम अहमद,संतोष बिष्ट,अमित उप्रेती आदि पत्रकारों ने बधाईया देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related posts

झारखंड के भोगनाडीह गांव से 30 जून 1855 को शुरू हुआ था आजादी का पहला विद्रोह

Newsdesk Uttranews

नियम विरुद्ध चल रहे मेडिकल स्टोर किए गए सील(seals)

पैगंबर की टिप्पणियों को लेकर कतर ने माफी की मांग की, भाजपा की कार्रवाई को सराहा

Newsdesk Uttranews