shishu-mandir

युवाओं ने अल्मोड़ा से जागेश्वर तक निकाली यात्रा,हर हर महादेव के नारों से गूंजा अल्मोड़ा, शिव की सजीव झांकी रही आकर्षण का केन्द्र

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

यहां देखें वीडियो

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

अल्मोड़ा। सावन के तीसरे सोमवार को अल्मोड़ा से युवाओं ने जागेश्वर तक यात्रा निकाली, शिवजी की सजीव झांकी इस यात्रा के मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। शिवभक्त अल्मोड़ा से भोले की जयकार के साथ जागेश्वर को रवाना हुए। नगरभ्रमण करने के बाद युवाओं का दल रवाना हुआ। कार्यक्रम के आयोजक अजय बोरा ने कहा कि युवाओं को अपनी अतीत और श्रद्धाभाव को याद रखने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन तीन साल से लगातार किया जा रहा है। भविष्य में भी इसे और भव्य रूप दिया जाएगा। इस मौके पर अजय बोरा के अलावा प्रतीक भारती,पियूष बौनी,सुंदर लटवाल,राहुल बिष्ट,रवीन्द्र नेगी,देवेन्द्र कुमार,सावन,आदर्श,गौरव, सोनू, अभिषेक, शुभम, पूरन जलाल,किशन जलाल, पूरन सलाल,सुमित, राजेन्द्र मेहता,आनन्द एठानी, महिपाल परिहार,मोहित गड़िया,सत्यम, नरेन्द्र, सोनू सहित सैकड़ों युवा मौजूद थे।