shishu-mandir

Almora- क्षेत्र पंचायत हवालबाग की बैठक आयोजित, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

editor1
2 Min Read
Gramodhyoh Vikas Sansthan raised the demand
Screenshot-5

अल्मोड़ा। 08 सितम्बर, 2022- क्षेत्र पंचायत हवालबाग की बैठक आज विकास खण्ड हवालबाग के सभागार में ब्लाक प्रमुख बबीता भाकुनी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित विधायक प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, उद्यान, कृषि, जल संस्थान, जल निगम, सिंचाई, विद्युत, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, एनएच, वन आदि विभागों से सम्बन्धित जनसमस्याओं को सदन में रखा गया।

new-modern
gyan-vigyan

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख ने कहा कि काफी लम्बे समय के बाद आज विकासखण्ड हवालबाग की क्षेत्र पंचायत बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने कहा कि आज की इस क्षेत्र पंचायत की बैठक में जो जनसमस्यायें सदस्यों द्वारा सदन में रखी गयी है उन जनसमस्याओं पर सभी विभागीय अधिकारी त्वरित संज्ञान लेते हुये कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी जन समस्याओं को एक समय अवधि के दौरान निस्तारित कराना सुनिश्चित करें साथ ही शिकायतकर्ता को भी अवश्य रूप से अवगत करायें। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय स्थापित करते हुये विकास कार्याें में तेजी लाएं।

इस दौरान स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, पूर्ति, समाज कल्याण, लोनिवि सहित अन्य विभागों की समीक्षा भी की गयी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह द्वारा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने क्षेत्र की जो जन समस्यायें रखी गयी है उन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करते हुए समस्या के निराकरण की आख्या जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख गोपाल सिंह खोलिया, कनिष्ठ प्रमुख नरेन्द्र कुमार, जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल, उपजिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी के0 एन0 तिवारी, खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह बिष्ट सहित अन्य विभागों के अधिकारी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।