shishu-mandir

Almora- 01 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूर्ण कर ली है तो ऐसे बनाएं अपना वोटर आईडी

editor1
3 Min Read

अल्मोड़ा। कोई भी भारतीय नागरिक जिन्होंने 01 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूर्ण कर ली हो, मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकरण हेतु प्रारूप-6 पर (नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, पते एवं आयु प्रमाण-पत्र आदि संलग्न कर) दावा प्रस्तुत कर सकते है। मतदाता सूची में किसी प्रविष्टि पर (स्थानान्तरण/मृत्यु) की दशा में कोई आपत्ति हो तो इस हेतु प्रारूप-7 तथा मतदाता सूची व फोटो पहचान पत्र में अंकित प्रविष्टि को शुद्व करने व खो गये मतदाता पहचान पत्र को निःशुल्क बनवाने हेतु प्रारूप-8 पर दावा अपने मतदेय स्थल पर जाकर बूथ लेबल आफिसर के पास जमा/प्रस्तुत कर सकता है।

new-modern
gyan-vigyan

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने जनपद अल्मोड़ा की 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 48-द्वाराहाट, 49-सल्ट, 50-रानीखेत, 51-सोमेश्वर, 52-अल्मोड़ा एवं 53-जागेश्वर की फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का 01 जनवरी, 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर दिनॉंक 09 नवम्बर, 2022 को जनपद के समस्त मतदेय स्थलों एवं उप जिलाधिकारी (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी), तहसीलदार (सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) कार्यालयों तथा जिला निर्वाचन कार्यालय, अल्मोड़ा में आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है।

saraswati-bal-vidya-niketan

उन्होंने जनपद के नागरिकों/मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वे अपने निकटतम मतदेय स्थलों, जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी/तहसील कार्यालयों एवं जिला निर्वाचन कार्यालय, अल्मोड़ा में उपस्थित होकर अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों के नाम मतदाता सूची में दर्ज होने की पुष्टि कर लें।

उन्होंने बताया कि प्रारूप 6, 7 व 8 नये प्रारूप बूथ लेबल आफिसर/निर्वाचक व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों से निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते है। या नाम पंजीकरण, संशोधन एवं अपमार्जन हेतु आयोग की वेबसाईट www.nvsp.in, http://voterportal.eci.gov.in, voter helpline के माध्यम से आनलाईन आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष पुर्नरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है जिसके अनुसार दिनॉंक 09 नवम्बर, 2022 को निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन दिनॉंक 09 नवम्बर, 2022 से 08 दिसम्बर, 2022 तक दावे/आपत्तियॉ प्रस्तुत करने की अवधि, दिनॉंक 19-20 नवम्बर एवं 03-04 दिसम्बर, 2022 विशेष अभियान तिथियॉ, दिनॉंक 26 दिसम्बर, 2022 को दावे आपत्त्यिों के निस्तारण की अवधि, दिनॉंक 05 जनवरी, 2023 निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन होगा। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी/शिकायत/सुझाव हेतु टोल फ्री नम्बर-1950 पर सम्पर्क किया जा सकता है।