अभी अभीअल्मोड़ा

अल्मोड़ा — डीएफओ ने अनियमित लीसा विदोहन पर दिए कार्रवाही के निर्देश

Almora — DFO gave instructions for action on irregular Lisa exploitation

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोड़ा वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह ने आज रानीखेत रेंज में लीसा कूपों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चीड़ के पेड़ो से अनियमित लीसा विदोहन पर रेंजर को कार्रवाही करने को कहा। निरीक्षण के दौरान डीएफओ को कई खामियां मिली।

एक पेड़ पर एक से अधिक लीसा घाव लगे होने, निर्धारित मानक से कम व्यास के चीड़ वृक्षो से लीसा कार्य पाये जाने पर डीएफओ ने स्टाफ और वन क्षेत्राधिकारी को संबंधित लीसा छेवक के विरुद्ध वन अपराध दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही करने और अवैध लीसा टीन जब्त करने के निर्देश दिए।


डीएफओं ने कहा कि अवैधानिक लीसा कार्य के लिए संबंधित लीसा छेवको को चेतावनी पत्र जारी किया गया है। अनियमित लीसा घावों को क्रॉस का चिन्ह (×) बनाकर चिन्हित किये जाने के बावजूद अनियमित लीसा कार्य पाये जाने पर विभागीय कर्मचारियों द्वारा वन अपराध दर्ज कर जुर्माना वसूलने व लीसा टीन जब्त करने की कार्यवाही की गई है। डीएफओ ने कहा कि अगर यही रवैया रहा तो अनियमित लीसा कार्य करने पर संबंधित लीसा छेवको को ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही भी की जाएंगी।

यह भी पढ़े   ये है पहाड़ की सरकारी शिक्षा व्यवस्था (Education system) का हाल, बिना अवकाश के स्कूल में दो दिन लटके रहे ताले

Related posts

दिनेश पाण्डे के निधन पर विभिन्न संगठनों ने जताया शोक

Newsdesk Uttranews

महंगाई- घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में हुई 50 रुपए की बढ़ोतरी

editor1

Syalde News- दरवाजे पर मिला जला हुआ टार्च, किवाड़ खुले और घर में रहने वाली महिला गायब

Newsdesk Uttranews