खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
अल्मोडा। 2 जून 2021- जनपद अल्मोडा (Almora) में कोरोना संक्रमण कम होता दिख रहा है। आज जनपद में आज कुल 64 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। वर्तमान में जिले में एक्टिव केसों की संख्या 513 है।
Uttarakhand में घट रहा कोरोना संक्रमण, जानें आज का हाल
आज ब्लाॅक हवालबाग 18, भैंसियाछाना 4, स्याल्दे 2, ताड़ीखेत 3, ताकुला 6, लमगड़ा 4, धौलादेवी 7, भिकियासैंण 2, केस के अलावा 18 पाॅजिटिव केस अल्मोड़ा लोकल से हैं।
Uttarakhand: 10 साल में पहली बार लगातार दूसरे दिन आया पानी
वर्तमान तक अल्मोड़ा में कुल 11361 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें से 10715 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 133 लोग संक्रमण से अपनी जान गवा चुके हैं।