अल्मोड़ा: कांग्रेस ने जिला पंचायत चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी की, इन पर जताया भरोसा

अल्मोड़ा, 3 जुलाई 2025 कांग्रेस पार्टी ने आगामी जिला पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी…

uttarakhand panchayat election 2025intact, hearing to be held tomorrow also

अल्मोड़ा, 3 जुलाई 2025

कांग्रेस पार्टी ने आगामी जिला पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने नौ क्षेत्रों से अपने समर्थित प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं।

जारी सूची के अनुसार कांग्रेस ने –
पल्यूड़ा से संतोष कुमार, कुमौली से हेमा आर्य, डीडा से चंद्रशेखर परिहार, डिगरा से कुंदन भंडारी, छानी ल्वेशाल से प्रकाश खाती, डांगीखोला से रणजीत राम, सकनियाकोट से रोशन नयाल, सुनौली से पूजा टम्टा और गड़स्यारी से निशा कनवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है।