अल्मोड़ा:: कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की

अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा जिले में कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। अल्मोड़ा पहुँचे कांग्रेस जिला प्रभारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह…

Screenshot 2025 0701 175944

अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा जिले में कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है।


अल्मोड़ा पहुँचे कांग्रेस जिला प्रभारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में हुई बैठक में जिला पंचायत चुनावों को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की वहीं 12 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की।

इसमें ढ़ौरा पूजा आर्य, भैसाड़ी- गीता आर्य,नौगांव मुन्नी आर्य, डुंगरा हेमा देवी,खांकर श्रीमती सुनीता कुंजवाल, सल्ला-भाटकोट शैलजा बगवाल,डॉल कुo रजनी फर्त्याल, काभड़ी भावना जोशी, धूरा सैंग्रोली हिमांशु बिष्ट, बल्टा जीवन सिंह मेहरा,गोलनाकरड़िया राजेन्द्र सिंह बिष्ट तथा खोला विष्णु सिंह बिष्ट को प्रत्याशी बनाया।