shishu-mandir

अल्मोड़ा— बकाया ना चुकाने पर सीएमओ कार्यालय का पेयजल कनैक्शन कटा

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

जल संस्थान ने बकाया ना चुकाने पर अल्मोड़ा के सीएमओ कार्यालय का पेयजल कनैक्शन काट दिया है। बताया जा रहा है कि 89 लाख रूपये के बिल का भुगतान नहीं करने पर विभाग ने मंगलवार को पांडेखोला में बने सीएमओ कार्यालय का पेयजल कनेक्शन ही काट दिया।

new-modern
gyan-vigyan


बताते चले कि जल संस्थान ने इस वित्तीय वर्ष में जिले से 8.16 करोड़ की वसूली का लक्ष्य रखा था। जिसके सापेक्ष अब तक 5.75 करोड़ की वसूली हो सकी है।


जल संस्थान के अधिशासी अभियंता केएस खाती ने बताया कि विभाग ने सीएमओ कार्यालय को बिल जमा करने के लिए नोटिस भेजा लेकिन ​सीमएओ कार्यालय से बिल की कोई भी राशि जमा नही की गई।

इसके बाद अब मंगलवार को विभाग ने सीएमओ कार्यालय का कनैक्शन ही काट दिया। बताया कि सीएमओ कार्यालय ने ​10 साल से बिल जमा नही किया है। खाती ने उपभोक्ताओं से बकाया राशि जमा राशि जमा करने की अपील भी की।