अभी अभीअल्मोड़ा

अल्मोड़ा ब्रेकिंग—खाई में गिरी कार,एक गंभीर,6 लोग थे सवार

Almora: Car falls into gorge, one seriously injured, 6 people on board

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

दन्या थाना क्षेत्र में एक कार खाई में गिर गई। कार में 6 लोग सवार थे। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि 5 लोगों को हल्की चोटें लगी है।


आज दोपहर को दन्या पुलिस को सुआखान से धसपड़ के बीच एक कार के खाई में गिरने की सूचना​ मिली। पुलिस का सूचना देने वाले ने बताया कि कार में सवार यात्री फंसे हुए है। सूचना मिलने के बाद दन्या थाने के थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह पुलिस बल को साथ लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे औ बचाव कार्य शुरू किया।


पुलिस टीम स्थानीय लोगों की मदद से सड़क से 100 मीटर नीचे खाई में उतरकर कार में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सड़क पर लाई। घायल यात्रियों को वहां पर मौजूद वाहनों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए धौलादेवी अस्पताल में लाया गया। बताया जा रहा है कि एक बालिका को गंभीर चोट है जबकि पांच अन्य मामूली रूप से चोटिल हुए है।

पुलिस के अनुसार चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ। दुर्घटना में 13 साल की वैष्णवी गंभीर रूप से चोटिल हुई है जबकि वाहन चालक शंकर सिंह गैड़ा पुत्र राम सिंह गैड़ा,मोहन सिंह गैड़ा पुत्र त्रिलोक सिंह, प्रेमा पत्नी मोहन गैड़ा,10 वर्ष का बालक हेमू और 8 वर्ष के हर्ष को हल्की चोट है।बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त अल्टो कार संख्या यूके01सी 1712 हल्द्वानी से दन्या की ओर जा रही थी।दुर्घटना में घायल वैष्णवी को हायर सेंटर रिफर कर दिया गया है।

Related posts

धारानौला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व का समापन

सोबन सिंह जीना की जयन्ती(Soban Singh Jina) को राजकीय मेले के रूप में मनाए जाने की घोषणा नहीं हुई पूरी: जयंती पर सुनौली में फिर उठी मांग

editor1

अल्मोड़ा में आप प्रत्याशी जोशी ने किया विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क

Newsdesk Uttranews