अभी अभीअल्मोड़ा

Almora Breaking:: झांकरसैम मंदिर के पास बस पलटी, कई श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना

Almora Breaking :: Bus Overturned Near Jhankarsam Temple

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोड़ा, 15 अप्रैल 2022- चायखान से झांकरसैम आए श्रद्धालुओं का वाहन वापसी के दौरान सड़क पर पलट गया।


इस दौरान कई यात्री घायल हो गए, घायलों को धौलादेवी अस्पताल ले जाया जा रहा है।
वाहन का नवंबर यूके- 04-पीए-0071 में कुछ लोग झांकरसैम आए थे वापसी में उनका वाहन सड़क पर पलट गया, घायलों को सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश गैड़ा अपने वाहन से अस्पताल ले जा रहे हैं, 108 को भी सूचना दे दी गई है।

Bus Overturned Near Jhankarsam Temple

घटना तहसील भनोली के राजस्व क्षेत्र काना कोटूली क्षेत्र की है।


एक मिनी बस विक्रांत संख्या UK 04 PA -071 झाँकरसेम मंदिर से वापस आरतोला की ओर आते समय मंदिर से लगभग डेढ़ सौ मीटर आरतोला की तरफ वाहन का अचानक स्टेयरिंग फेल होने से वाहन रोड पर पलट गया।


जानकारी मुताबिक इस वाहन को चालक लक्ष्मण सिंह 35वर्ष पुत्र भवान सिंह निवासी शहरफाटक अल्मोड़ा चला रहा था।


उक्त वाहन में चालक सहित बच्चे महिला समेत 25 लोग सवार थे. जो चायखान लंमगड़ा से झाँकर सेम मंदिर पूजा अर्चना दर्शन हेतु आए थे।

जिसमें भावना घनखोला उम्र 17वर्ष पुत्री गोपाल घनखोला,गंगा देवी पत्नी दिनेश चंद्र (53),प्रियंका पांडेय (18)पुत्री दिनेश चंद्र,सुनीता पांडेय (27)पत्नी कमल पांडेय,पुष्पा पांडे(25)पत्नी कैलाश पांडे, अमित पांडे(14)पुत्र मोहन पांडे, दिव्यांसी पांडे(1)पुत्री कैलाश पांडे, गंगा देवी (60)पत्नी रेवादत्त,निवासी गंभीर रूप से घायल हो गये ।


phc धौलादेवी के डॉक्टर विनोद तिवारी ने बताया कि आठ लोगो को अल्मोड़ा रेफर कर दिया गया है ।घटना की सूचना पर तत्काल स्थानीय दन्या थाने की पुलिस /राजस्व विभाग से राजस्व उप निरीक्षक मनोज गरजोला, सुरेश चंद्र अंडोला,द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल उक्त को उपचार हेतु CHC धौलादेवी भेजा गया ।

यह भी पढ़े   Almora: विकास रथ का संचालन शुरू, फिल्म के माध्यम से मिलेगी सरकारी योजनाओं की जानकारी

अन्य सभी को मामूली चोटें आई हैं जिन्हे chc धौलादेवी में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। प्रथम दृष्टया वाहन में अचानक तकनीकी खराबी आने से उक्त घटना हुई हो ऐसा माना जा रहा है।

108 एम्बुलेंस आने से पहले समाजिक कार्यकर्ता दिनेश गैडा ,प्रधान काना दान सिंह मेहता,भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष चंदन मेहता,राजेन्द्र सिंह,रमेश सिंह मेहता आदि लोंगो ने अपने साधन से हॉस्पिटल ले जाने में मदद की ।

Related posts

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की याद में भारत में रहेगा 2 दिन का राष्ट्रीय शोक

Newsdesk Uttranews

जेमिमा को जब भी मौका मिलेगा, वह अच्छा प्रदर्शन करेंगी : हरमनप्रीत

Newsdesk Uttranews

Bageshwar- परिवहन मंत्री चन्दन राम दास और सुरेश गढिया ने की विभागीय समीक्षा बैठक

editor1