अल्मोड़ा ब्रेकिंग - महिला को सांप ने काटा : डोली से ला रहे है इलाज को अल्मोड़ा

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

पहाड़ की व्यथा: बीमार को डोली से अस्पताल लाना नियति बन चुकी है इस गांव की

अल्मोड़ा। यहाँ हवालबाग विकासखण्ड के बंगसर गांव में महिला को सांप के काटने की सूचना है । घटना मंगलवार की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक हवालबाग विकासखण्ड के कठपुड़िया के पास बंगसर गांव में
पुष्पा कांडपाल (21) पत्नी प्रकाश चंद्र अपनें खेत में काम कर रही थी की अचानक सांप ने उन्हें काट लिया। दो दिन तक घरेलू इलाज करने के बाद भी जब महिला की हालत में सुधार नही हुआ और पैर में सूजन आने लगी तो उनके परिजनों ने गांव के लोगो को सूचना दी। इसके बाद महिला को डोली में बैठकर ग्रामीण रानीखेत अल्मोड़ा मोटर मार्ग में कठपुड़िया लाये। और यहां से वाहन में महिला को अस्पताल लाया जा रहा है।


बंगसर निवासी भुवन कांडपाल ने बताया कि उनके गांव से कठपुड़िया 3 किलोमीटर दूर है। और खड़ी चढ़ाई में ग्रामीण किसी तरह से उनको कठपुड़िया लेकर आये। महिला का पति दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है।
उनको अल्मोड़ा लेकर आ रहे गिरीश पाठक,गोविंद बल्लभ,जय बल्लभ कांडपाल,हिमांशु भट्ट ने बताया कि लंबे समय से ग्रामीण गाँव को मोटर मार्ग से जोड़ने की मांग कर रहे है लेकिन किसी भी जन प्रतिनिधि ने उनकी मांग को तव्वजो नही दी। बता दे कि या गांव बाल विकास एवं पशुपालन मंत्री रेखा आर्या का विधानसभा क्षेत्र है।

IMG 20190927 WA0001
Newsdesk Uttranews: