खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
अल्मोड़ा। नैनीताल जिले से अल्मोड़ा आया एक युवक यहां एक होटल में मृत पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को सूचित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के कोटाबाग का रहने वाला 42 वर्षीय नारायण सिंह बिष्ट पुत्र धन सिंह बिष्ट उम्र सीसीटीवी लगाने का काम करता था। इसी काम से वह अपने दोस्त के साथ अल्मोड़ा आया हुआ था।
नारायण सिंह मंगलवार को अपने दोस्त के साथ केएमओ के पास सुनीता सन सिटी होटल में ठहरा हुआ था। आज सुबह वह बाथरूम गया और जब काफी देर तक जब बाहर नही निकला तो उसके दोस्त ने होटल स्टाफ की मदद से दरवाजा खुलवाया तो नारायण सिंह अचेतावस्था में था। आनन फानन में उसे अस्पताल लाया गया,अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ की और शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है और उनके आने के बाद आगे की कार्रवाही की जाएंगी।