अल्मोड़ा ब्रेकिंग-मौसम विभाग की चेतावनी के चलते 7 जुलाई को स्कूलों में घोषित हुआ अवकाश

breaking

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोड़ा 06 जुलाई, 2023
मौसम विज्ञान विभाग देहरादून की ओर से 7 जुलाई से 10 जुलाई तक अल्मोड़ा जिले में भारी बारिश की चेतावनी के बाद जनपद में कल यानि 7 जुलाई को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।


जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून की ओर से 7 जुलाई, 2023 से 10 जुलाई, 2023 तक जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई थी है।

जिलाधिकारीतोमर ने बताया कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर कल यानि शुक्रवार 7 जुलाई, 2023 को अल्मोड़ा जिले के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी शासकीय,अशासकीय,निजी विद्यालयों और सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि स्कूलों के प्रधानाचार्य,प्रधानाचार्या, प्रधानाध्यापक,प्रधानाध्यापिका, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक माध्यमिक, उच्च प्राथमिक,प्राथमिक, मिनिस्ट्रीयल, अनुसेवक और संविदा कर्मचारी समयानुसार अपने-अपने विद्यालय और कार्यालय में उपस्थित होंगे।

Newsdesk Uttranews: